Sunday 17 April 2016

आखिर कश्मीर में कौन कर रहा है सेना के खिलाफ साजिश ?


पीडि़त लड़की ने अदालत में दिए बयान
------------------------------------
17 अप्रैल को कश्मीर के हंदवाड़ा में उस पीडि़त लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करा दिए, जिसको लेकर पिछले एक सप्ताह से कश्मीर घाटी में तनावपूर्ण हालात हैं। अलगावादी नेता आरोप लगा रहे हंै कि इस लड़की के साथ सेना के दो जवानों ने छेड़छाड़ की है। इसको लेकर घाटी में 17 अप्रैल को भी बंद के हालत रहे और कई स्थानों पर कफ्र्यु जैसी स्थिति है। लड़की ने तीन दिन पहले भी मीडिया में कहा था कि सेना के जवानों ने छेड़छाड़ नहीं की है। बल्कि दो कश्मीरी युवकों ने ही उसका बेग छीना और छेड़छाड़ की। 17 अप्रैल को लड़की ने अपने पिता की उपस्थिति में मजिस्ट्रेट से भी कहा कि सेना के जवानों ने छेड़छाड़ नहीं की। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन से तत्व सेना के खिलाफ साजिश कर रहे हंै? कुछ अलगाववादियों ने जब लड़की के साथ सेना के जवानों द्वारा छेड़छाड़ का आरोप सामने रखा तो कश्मीर घाटी में सेना के खिलाफ सड़कों पर विरोध  प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनों के ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सेना के एक बंकर में आग लगा दी गई। यदि सेना अपना बचाव नहीं करती तो जवान बंकर के अंदर जलकर मर जाते। जवाब में फायरिंग हुई तो तीन कश्मीरी नागरिक मर गए। अब लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला तो पीछे रह गया और तीन नागरिकों की मौत से माहौल गर्म हो गया। क्या अलगाववादियों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला एक साजिश के तहत उठाया था? कश्मीर में इस समय भाजपा और पीडीपी की संयुक्त सरकार है। यदि लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात सही होती तो अब तक मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी सेना को कठघरे में खड़ा कर देती, कश्मीर में पिछले कई दिनों से हालात खराब हैं। श्रीनगर में एनआईटी कैम्पस में जो घटना हुई उसके बाद से ही घाटी में इंटरनेट सेवा ठप पड़ी हुई हैं। हालात इतने खराब है कि एनआईटी के कैम्पस से गैर कश्मीरी विद्यार्थियों को भागना पड़ा। असल में अलगाववादी चाहते है कि कश्मीर की आबादी क्षेत्र से सेना को हटा लिया जाए। लेकिन अहम सवाल यह है कि जब सेना की मौजूदगी में गैर कश्मीरी विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है और बंकर में आग लगाई जा रही है, तब सेना के हटने के बाद हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। सब जानते है कि घाटी में पाकिस्तान का दखल है। सीमा पार से आए युवक ही आतंकवादी वारदातें करते हैं। इससे सेना को भारी नुकसान हो रहा है।

(एस.पी. मित्तल)  (17-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment