Saturday 30 April 2016

भारती श्रीवास्तव की दिलेरी से शराब ठेकेदार को अदालत से नहीं मिली राहत।


ठेके के खिलाफ जारी रहेगा महिलाओं का धरना।
----------------------------------
अजमेर की पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव ने शराब के एक ठेके के खिलाफ जो अभियान चलाया उसकी वजह से शराब ठेकेदार शाहरूख खान को 30 अप्रैल को अदालत से भी कोई राहत नहीं मिल पाई। शाहरूख ने सिविल न्यायालय में एक वाद प्रस्तुत कर मांग की कि भारती श्रीवास्तव और महिलाओं के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करने के आदेश दिए जाएं। अदालत को बताया गया कि भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाएं सरकारी ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। जिसकी वजह से शराब की बिक्री नहीं हो पा रही है। जबकि आबकारी विभाग ने शराब बेचने के लिए लाइसेंस दिया है। वहीं अदालत में भारती श्रीवास्तव ने कहा कि वार्ड 12 में ऊसरी गेट के ठठेरा चौक में जिस स्थान पर देशी शराब की दुकान आवंटित की गई है वह ना केवल सरकारी स्कूल के निकट है बल्कि धार्मिक स्थल भी पास है। यदि ठेका खुलता है तो क्षेत्रीय नागरिकों को भारी परेशानी होगी। भारती ने अदालत में माना कि उसके नेतृत्व में ठेके के बाहर महिलाओं का धरना प्रदर्शन हो रहा है। उसने कहा कि महिलाओं का धरना प्रदर्शन उनका लोकतांत्रिक अधिकार है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार ठेके का लाइसेंस निरस्त नहीं कर देती। सरकार खुद भी मानती है कि यदि आसपास की महिलाएं खिलाफ हो तो ठेका दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जाए। सिविल न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 30 अप्रैल को ठेकेदार शाहरूख खान को किसी भी प्रकार से कोई राहत नहीं दी और मामले की सुनवाई के लिए 6 मई निर्धारित की। अब भारती ने घोषणा की है कि ठठेरा चौक में ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायालय के रूख को देखते हुए आबकारी विभाग दुकान का लाइसेंस निरस्त कर देगा। भारती ने कहा कि तीन मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजमेर आगमन पर महिलाओं का शिष्टमंडल उनसे मुलाकात करेगा। इस मुलाकात में ठेके को हटाने की मांग की जाएगी।
(एस.पी. मित्तल)  (30-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment