Wednesday 25 May 2016

13 और शहर स्मार्ट सिटी के लिए पात्र घोषित। इनसे अजमेर का संबंध नहीं। द्वितीय चरण में अजमेर का दावा बरकरार।

#1378
13 और शहर स्मार्ट सिटी के लिए पात्र घोषित। इनसे अजमेर का संबंध नहीं।
द्वितीय चरण में अजमेर का दावा बरकरार। 
---------------------------------------
24 मई को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेय्या नायडू देश के जिन देश के जिन 13 शहरों को स्मार्ट सिटी के पात्र माना है,उसमें अजमेर का कोई संबंध नहीं है। अजमेर के नागरिक द्वितीय चरण की जो तैयारियां कर रहे हैं। उसमें भी आज की घोषणा का कोई फाक्र नहीं पड़ेगा। नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जून माह में केन्द्र सरकार के समक्ष अजमेर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इन रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी अगस्त माह में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय होगा। गहलोत ने बताया कि वैंकेय्या नायडू ने आज जिन 13 शहरों की घोषणा की है, उसकी प्रक्रिया में अजमेर शामिल नहीं था। असल में आज की घोषणा पूर्व में हुई प्रथम चरण की घोषणा से जुड़ी हुई है। प्रथम चरण में जिन शहरों को शामिल किया गया, उनमे देश के अनेक राज्य वंचित हो गए। प्रथम चरण में जिन राज्यों का एक भी शहर स्मार्ट सिटी के लिए पात्र घोषित नहीं हुआ है उन राज्यों के लिए फास्र्ट ट्रेक प्रोजेक्ट बनाया गया पर इसके लिए गत मार्च में रिपोर्ट मांगी गई थी। गहलोत ने बताया कि अजमेर में फास्र्ट ट्रेक प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था, क्योंकि पहले चरण में राजस्थान के जयपुर और उदयपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल कर लिया गया था, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में अजमेर का दावा बढ़कर है। शहरवासियों के सहयोग से जो अभियान चलाया जा रहा था वह सफल रहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगस्त माह में अजमेर भी स्मार्ट सिटी की योजना में शामिल हो जाएगा। 
(एस.पी. मित्तल)  (24-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment