Tuesday 3 May 2016

बीवीपी के नेताओं की बदसलूकी की शिकार छात्रा मुख्यमंत्री से मिली।



पीडि़ता है कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष।
--------------------------------------------
अजमेर के राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष सलोनी साहू ने 3 मई को अजमेर आगमन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में सलोनी साहू ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख पदाधिकारी सीताराम चौधरी, हंसराज चौधरी, चैनाराम चौधरी, रामकिशोर सारण, महेन्द्र चौधरी व चन्द्रभान गुर्जर, के खिलाफ बदसलूकी करने को लेकर एक मुकदमा अजमेर के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने 12 अप्रैल को मुकदमा दर्ज भी कर लिया, लेकिन आज तक एक भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है। सलोनी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उसने हिम्मत जुटाकर ताकतवर लोगों के खिलाफ कार्यवाही की, लेकिन अब पुलिस के अधिकारी उसकी इस हिम्मत को तोड़ रहे हैं। पहले ताकतवर लोगों ने मेरा शोषण किया और अब पुलिस मुझे अपमानित कर रही है। पुलिस के इस रवैये की वजह से ही आरोपी लगातार धमका रहे हैं। सलोनी ने मांग की कि मेरे मामले की जांच आईपीएस स्तर के अधिकारी से करवाई जाए। इस पर मुख्यमंत्री राजे ने भरोसा दिलाया कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
(एस.पी. मित्तल)  (03-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment