Tuesday 3 May 2016

मुख्यमंत्री के डर से रातभर में बन गई सड़क। सीएम राजे अजमेर और पुष्कर के दौरे पर।



------------------------------------
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 3 मई को अजमेर और पुष्कर के दौरे पर आ रही हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए एक मई की रात को ही प्रशासन ने पुष्कर शहर से लीलासेवड़ी मार्ग तक की टूटी-फूटी सड़क को नया बना दिया। इस सड़क की मरम्मत करने के लिए पुष्कर के नागरिक पिछले कई माह से मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। टूटी-फूटी सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। जिस तरह से रात भर में नई सड़क बना दी गई। उससे पुष्कर के नागरिकों को आश्चर्य है। इससे यह बात भी जाहिर होती है कि प्रशासन में लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती। यदि सीएम राजे अजमेर पुष्कर के दौरे पर नहीं आती तो यह सड़क भी यूं ही पड़ी रहती। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सीएम राजे पुष्कर से अजमेर तक की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी या नहीं। लेकिन सिर्फ आशंका के डर से ही प्रशासन ने रातोंरात सड़क बना दी है। पुष्कर के लोगों का कहना है कि काश सीएम राजे पहले ही आ जाती। 
सीएम का दौरा:
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम राजे 3 मई को प्रात: 11:35 पर पुष्कर के सावित्री माता के मंदिर के निकट बने अस्थाई हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर  से पहुंचेगी। यहां पर रोप-वे का उद्घाटन करने के बाद सीएम राजे हेलीकॉप्टर से ही अजमेर के लिए रवाना हो जाएगी। 1:45 बजे सीएम का अजमेर की पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचने का कार्यक्रम है। राजे यहां आजाद पार्क में होने वाले एकल विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगी। राजे का दोपहर 3 बजे वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम हैं।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (02-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment