Tuesday 3 May 2016

कांग्रेस अजमेर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का घेराव करने पर अड़ी। पुलिस का प्रस्ताव ठुकराया। ------------------------------------



अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा है कि 3 मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब अजमेर आएंगी तब कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका घेराव करेंगे। जैन ने बताया कि कांग्रेस के इस घेराव को रोकने के लिए 2 मई को एएसपी अवनीश कुमार शर्मा और नरेन्द्र चौधरी ने प्रस्ताव दिया था कि कांग्रेस के 5 कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन दे दें। पुलिस के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है। जैन ने कहा कि अजमेर के लोग बिजली पानी, सफाई आदि की समस्याओं से बेहद परेशान हैं। लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ही मुख्यमंत्री का घेराव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने डंडे के बल पर घेराव को रोकने की कोशिश की तो हालात और बिगड़ेेंगे। जैन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह ही आजाद पार्क पहुंच जाएंगे और जब दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री आएंगी तब उनका घेराव किया जाएगा। घेराव को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और अजमेर के प्रभारी प्रमोद जैन भाया भी 3 मई को अजमेर पहुंच रहे हैं। इसके लिए प्रात: 11 बजे इंडोर स्टेडियम में एक बैठक भी आयोजित की गई है।
(एस.पी. मित्तल)  (02-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment