Tuesday 3 May 2016

कांग्रेस के घेराव की हवा निकल गई।



अजमेर में कांग्रेसी नहीं कर सके मुख्यमंत्री राजे का घेराव।
--------------------------------------------
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 3 मई को अजमेर आगमन पर घेराव करने की कांग्रेस ने जो घोषणा की थी उसकी हवा निकल गई। घेराव की बजाए कांग्रेस के पांच नेताओं ने चुपचाप जाकर मुख्यमंत्री को जनसमस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दे दिया। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषणा कर रहे थे कि जन समस्याओं को लेकर 3 मई को कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। लेकिन 3 मई को मुख्यमंत्री जब अजमेर आईं तो किसी भी कांग्रेसी की हिम्मत घेराव करने की नहीं हुई। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और अजमेर के प्रभारी प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे इंडोर स्टेडियम के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक हुई। इस बैठक में मुश्किल से 50 नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हुए। जो नेता बैठक में आए वे भी ऐसी कारों पर सवार थे। बैठक में प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का शासन है और वसुंधरा राजे अपने नजरिए से शासन करती हैं। ऐसे में हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिसकी वजह से कांग्रेसियों का पुलिस से सामना हो। इस पर शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाहता है कि पांच प्रतिनिधि मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट कर लें। बैठक में जैन से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गईऔर पांच प्रतिनिधियों ने चुपचाप पुलिस लाइन हेलीपैड पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे दिया। यानि पिछले कई दिनों से जो कांग्रेस घेराव का दावा कर रही थी, उस दावे की आज हवा निकल गई। मुख्यमंत्री के घेराव का प्रयास भी नहीं करने से कमजोर कांग्रेस को और नुकसान होगा। सवाल उठता है कि जब घेराव की हिम्मत नहीं थी तो फिर घोषणा क्यों की गई? यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि अजमेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का निर्वाचन क्षेत्र है। भले ही पायलट गत लोकसभा का चुनाव अजमेर से हार गए हो, लेकिन वर्ष 2009 में पायलट ही अजमरे के सांसद चुने गए थे। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वालों में  शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती आदि शामिल थे। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (03-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment