Monday 9 May 2016

श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावकों ने लिए तरह-तरह के संकल्प।


मुनि श्री हीराचंद महाराज ने दिया आशीर्वाद।
--------------------------------------------
9 मई को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित एक समारोह स्थल पर श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावकों का भव्य समारोह हुआ। इस समारोह में मुनिश्री हीराचंद महाराज की उपस्थिति में देशभर से आए श्रावकों ने तरह-तरह के संकल्प लिए। किसी का संकल्प था कि वह एक वर्ष तक दो दिन में एक बार भोजन ग्रहण करेगा। तो किसी ने संकल्प लिया कि वह आगामी 6 माह तक प्याज का सेवन नहीं करेगा। किसी ने चाय नहीं पीने, तो किसी ने चीनी का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया। जिन श्रावकों ने गत अक्षय तृतीया पर संकल्प लिए थे उनके संकल्प भी 9 मई को अक्षय तृतीया के दिन ही खत्म करवाए गए। अनेक श्रावकों को नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने शुद्ध जल पिलाकर संकल्प पूरा करवाया। गहलोत को इस बात पर भी आश्चर्य हुआ कि बहुत से श्रावकों ने भोजन करते समय न बोलने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुनिश्री हीराचंद महाराज ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए संकल्प लेना कोई साधारण काम नहीं है। यह संकल्प तो तपस्वी प्रवृत्ति के श्रावक ही ले सकते हैं। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि अनेक श्रावकों ने शराब और तम्बाकू युक्त गुटखे का सेवन नहीं करने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकल्पों से मन की इन्द्रियों पर नियंत्रण होता है और जब मनुष्य अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण कर लेता है तो फिर उसे फिर कभी भी जीवन में परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हमारा मन चंचल है, ऐसे में यदि हम कोई संकल्प लेकर मन को अपने नियंत्रण में कर ले तो फिर हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा। जैन धर्म में इस तरह के संकल्प मन पर नियंत्रण करने के लिए ही करवाए जाते है, इसलिए इस समारोह को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिन श्रावकों ने आज संकल्प लिया है, वे अगले वर्ष अक्षय तृतीया के दिन ही संकल्प मुक्त हो सकते हैं। जैन समाज में इस महोत्सव को वर्षोंतप का पारणा कहा जाता है। समारोह से जुड़े विवेक मुणोत, पारसमल राका, नेमीचंद कटारिया, सी.पी.कटारिया एडवोकेट एस.पी. गांधी आदि ने बताया कि तरह-तरह के संकल्प लेने के लिए देशभर से श्रावक अजमेर आए हैं। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (09-05-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment