Tuesday 3 May 2016

एकल विद्यालय के समारोह में छा गए सुभाष काबरा।



------------------------------------------
3 मई को अजमेर के आजाद पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एकल विद्यायल के समारोह में अजमेर अंचल के प्रमुख सुभाष काबरा छा गए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर एकल विद्यालय के राष्ट्रीय संयोजक श्याम गुप्त तक ने काबरा के प्रयासों और मेहनत की जमकर प्रशंसा की। सीएम राजे जैसे ही मंच पर आई तो सुभाष काबरा ने ही बताया कि अजमेर अंचल में 500 एकल विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था किस प्रकार से की गई है। राजे ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि अजमेर में अब 500 एकल विद्यालय के माध्यम से हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए राजे ने काबरा को शाबाशी दी। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम गुप्त ने कहा कि आज पूरे देश में अजमेर पहले नम्बर पर आ गया है। भारत वर्ष में अजमेर अंचल ऐसा है, जहां 500 एकल विद्यालय स्थानीय खर्चों पर ही चलेंगे। सुभाष काबरा ने 500 विद्यालयों के संचालन के लिए जो भामाशाहों से सहयोग लिया है, वह प्रशंसनीय है। अब केन्द्रीय संगठन अजमेर अंचल को कोई अनुदान नहीं देगा। गुप्त ने कहा कि देश के अन्य अंचल भी सुभाष काबरा से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर बनेंगे। एकल विद्यालय के ग्लोबल चेयरमैन और जी मीडिया समूह के प्रमुख सुभाष चन्द्रा ने भी कहा कि अजमेर ने एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए सुभाष काबरा बधाई के पात्र हैं। समारोह में काबरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि अब अजमेर अंचल में 500 एकल विद्यालय अपने खर्चे से चलेंगे। इसके लिए काबरा ने एकल विद्यालय के राजस्थान के प्रभारी नरपत सिंह शेखावत और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक सुनीत दत्त जैन का भी आभार जताया। समारोह में काबरा अकेले वक्ता थे, जिन्हें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोलने का अवसर मिला। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री के आने से पहले ही अपना संबोधन किया। कार्यक्रम की सफलता से स्वयं काबरा भी गदगद हैं। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (03-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment