Monday 16 May 2016

गौमाता विरोधी है वसुंधरा राजे की सरकार। जैन संत रूपमुनि ने कहा गुलाबचंद कटारिया नहीं हैं जैन।

#1351

-------------------------------------------
राजनेताओं को खरी-खरी सुनाने वाले जैन संत रूपमुनि महाराज ने कहा है कि राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार गौ माता विरोधी है, इसलिए गौशालाओं का अनुदान नहीं दे रही है। रूपमुनि ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के लिए कहा कि अब वे जैन नहीं रहे हैं। 15 मई को नागौर जिले के थांवला कस्बे में वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से आयोजित समारोह में रूपमुनि ने कहा कि अशोक गहलोत ने भी गौमाता का अनुदान रोका था, इसलिए उसकी सरकार चली गई और अब महारानी की सरकार भी चली जाएगी। जो भी राजनेता गौमाता पर अत्याचार करेगा, उसे गौमाता बख्शेगी नहीं। भीषण गर्मी में चारे पानी के अभाव में गौशालाओं में गौमाता दम तोड़ रही हैं। ऐसी गौमाताएं सरकार को श्राप दे रही हंै। समारोह में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को भी आना था, लेकिन कटारिया की गैरमौजूदगी पर रूपमुनि ने गहरी नाराजगी जताई। समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक और सहकारिता मंत्री अजय किलक की ओर इशारा करते हुए रूपमुनि ने कहा, आपके पास पावर है, इसलिए लोग बुलाते हैं।कल जब आप पावर में नहीं रहेंगे तो कोई नहीं बुलाएगा। रूपमुनि ने किलक से कहा कह देना कटारिया को तुम जैन नहीं अजैन हो गए हो। रूपमुनि जब सरकार और नेताओं की खरी-खरी सूना रहे थे, जब अजय किलक ने तो हाथ जोड़ लिए, वहीं उपस्थित लोग तालियां बजा रहे थे। जैन समाज के लोगों को इस बात पर गर्व था कि उनके समाज के संत सरकार से भी नहीं डरते हैं। जो बात सही है उसे रूपमुनि कहने की हिम्मत रखते हैं। यही वजह रही कि समारोह के बाद जैन प्रतिनिधियों ने दिलेरी के लिए रूपमुनि महाराज का आभार प्रकट किया। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (16-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment