Monday 16 May 2016

स्मार्ट सिटी के अनुरूप हुआ अजमेर में फेंशन शो। युवक-युवतियों ने दिखाई प्रतिभा।

#1352

------------------------------------------
15 मई की रात को अजमेर के अजमेर क्लब में एलएन डिजाइन और एएसएम ग्लोबल इवेन्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में 'अजमेर फैशन फैस्टिवल- सीजन-2Ó का शानदार और सफल आयोजन हुआ। फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाने के इन्छुक लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर सबसे बड़ा मंच इस फैस्टिवल के माध्यम से प्रस्तुत हुआ। स्मार्ट सिटी में शामिल होने की कश्मकश में समय के साथ चलते हुए उच्च स्तरीय प्रकाश एवं संगीत के बीच अजमेर के ही चुने हुए मॉडल्स नें अजमेर के ही डिजाइनर्स के बनाए हुए परिधानों को मंच पर प्रदर्शित किया और स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम बढ़ाया है। अजमेर के 6 प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनरर्स ने अपने परिधानों को अजमेर के ही 40 खूबसूरत मॉडल्स के माध्यम से प्रस्तुत किया। फैस्टिवल का आकर्षण खादी राउंड रहा, जिसमें डिजाइनर अमरीश सिंह के बनाए हुए खादी के परिधानों को खादी की जैकट्स, कुर्ते, धोती, गमछों ने दर्शकों को खादी से जुडऩे के लिए प्रेरित किया और अंत में स्वयं गांधी की वेशभूषा में मॉडल ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अर्थ चरण और शिप्रा काल के वेस्टर्न और एथनिक परिधानों ने दर्शकों को पाश्चात्य और हमारे स्वर्णिमकाल को फिर से जीवंत कर उतनी ही खूबसूरती से मंच पर प्रस्तुत किया।  नीरज डागा और जगप्रीत कौर के भारतीयता में रचे बसे, भारतीय मिट्टी की खुशबू से लिपटी पोषाकें उपस्थित दर्शकों की आखों में रच बस गईं। भारतीय संस्कारों में लिपटे परिधानों के चटक रंग और उतने ही खूबसूरत मॉडल्स ने उन्हें दर्शकों से रु-ब-रु करवाया। युवा जगप्रीत कौर के परिधानों में लंहगा, शरारा, डिजाइनर साडिय़ों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शैफाली सरदाना के वेस्टर्न ड्रेसेज ने आने वाले समय और खास उत्सवों के लिए कुछ नया पेश किया। इससे पहले फेस्टिवल का शुभारम्भ जयेश एंड ग्रुप ने गणेश नृत्य से किया और फिलर्स के रूप में अक्षिता एंड गु्रप का डांस, राहुल एवं विशाल के गीतों ने दर्शकों के मनोरंजन में कमी नहीं होने दी। कार्यक्रम का संचालन आर.जे.मन ने किया। एल.एन.डिजाइन के प्रतीक खुराना और एएमएस ग्लोबल इवेन्ट के एंकर मनोज सोनी ने अजमेर क्लब के अध्यक्ष राजकुमार जयपाल और नीरज खुराना का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मनोज सोनी ने उम्मीद जताई है कि डिजाइनरों को अजमेर में ही बाजार उपलब्ध होगा। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 


(एस.पी. मित्तल)  (16-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment