Sunday 15 May 2016

अखबारों में खबर नहीं छपती, इसलिए अपना न्यूज पोर्टल शुरू किया।

#1356

---------------------------------------
अजमेर जिले के सबसे बड़े शहर ब्यावर में 15 मई को भारतीय न्यूज सर्विस डॉट कॉम का शुभारंभ हुआ। इस न्यूज पोर्टल की शुरुआत नेशनल एंटी करप्शन ट्रस्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली की ओर से की गई। इस ट्रस्ट के नेशनल चेयरमैन महेन्द्र मेघवंशी ने बताया कि अखबारों में खबरें नहीं छिपती हैं। इसलिए न्यूज पोर्टल शुरुआत की गई है। मेघवंशी ने बताया कि हम श्रमिकों से जुड़ी गतिविधियों और मांगों की प्रेस विज्ञप्ति अखबारों में छपने के लिए देते हैं, लेकिन अगले दिन या तो हमारी खबर होती ही नहीं है या फिर एक कौने में तीन चार लाइन की खबर छापकर इतिश्री कर ली जाती है। इस न्यूज पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे भी बुलाया गया। समारोह में मेरे साथ ब्यावर से प्रकाशित दैनिक निरंतर के साम्पादक रामप्रसाद कुमावत, केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय के सदस्य प्रो. रकाजेश शर्मा, भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र शर्मा भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। मैंने कहा कि अखबारों की प्रतिस्पद्र्धा की दौड़ में अब खबरें गुम हो गई हंै। मेघवंशी ने यह अच्छा किया कि अपना न्यूज पोर्टल शुरू कर लिया। अब अपने कार्यकर्ताओं और श्रमिक वर्ग तक अपने विचार पहुंचाने के लिए मेघवंशी को अखबारों पर निर्भर नहीं रहेना पड़ेगा। शेष अतिथियों ने भी न्यूज पोर्टल के लिए मेघवंशी को शबाशी दी।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (15-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment