Wednesday 18 May 2016

अब क्लॉक टावर पुलिस स्टेशन पर मिलेगा शुद्ध और शीतल पेयजल।

#1358

------------------------------------------
भले ही आम लोगों में पुलिस की ईमेज अच्छी नहीं हो, लेकिन अजमेर के क्लॉक टावर पुलिस स्टेशन के सीआई रमेन्द्र सिंह हाड़ा ने अपने थाने पर चौबीस घंटे शुद्ध और शीतल पेयजल का बंदोबस्त तो कर ही दिया है। 18 मई को मैंने और थाने के सीआई हाड़ा ने नए रूप में निखरी प्याऊ का शुभारंभ किया। हाड़ा ने बताया कि इस प्याऊ को नया रूप लॉयन्स क्लब अजमेर उमंग के पदाधिकारियों ने दिया है। उन्हें खुशी है कि अब पुलिस स्टेशन के सामने से गुजरने वाला हर व्यक्ति भीषण गर्मी में शुद्ध और शीतल पानी पी सकेगा। थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए हाड़ा ने लॉयन्स क्लब उमंग का आभार व्यक्त किया। क्लब के प्रमुख राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नया बाजार के प्रमुख व्यापारी पारसमल और धर्मीचंद रांका ने अपने पिता स्व. रतनलाल रांका की स्मृति में प्याऊ का जिर्णोद्धार करवाया है। करीब पचास हजार रुपए की लागत का एक बड़ा वाटर कूलर रखवाया गया है ताकि चौबीस घंटे लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। क्लॉक टावर पुलिस थाना अजमेर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है। लेकिन आसपास के क्षेत्र में कोई सार्वजनिक प्याऊ नहीं है। ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ बाजार में आने वाले नागरिकों को भी भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को शुद्ध और शीतल पानी उपलब्ध होगा। सीआई हाड़ा ने कहा कि प्याऊ के आगे एक फाइबर शीट का शैड बनवाया जाएगा ताकि लोग छांव में खड़े होकर पानी पी सकें। शुभारंभ के अवसर पर गजेन्द्र पंचोली, मोहन गुप्ता, भगवान जेठानी, मनीष बंसल तथा रांका परिवार के सदस्य उपस्थित थे। मालूम हो कि राजेन्द्र गांधी के नेतृत्व में लॉयन्स क्लब उमंग सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहता है। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (18-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment