Tuesday 28 June 2016

200 पेड़ एक साथ लगाए। पार्षद ज्ञान सारस्वत की सकरात्मक पहल।

#1502
200 पेड़ एक साथ लगाए। पार्षद ज्ञान सारस्वत की सकरात्मक पहल।
------------------------------------------
यूं तो बरसात के मौसम में अनेक संस्थाएं वृक्षारोपण का अभियान चलाती हंै, लेकिन इनमें से अधिकांश का मकसद अखबारों में फोटो छपवाना और वाह-वाही लूटना होता है। इसमें सरकार के अधिकारी भी पीछे नहीं रहते। यदि राजनेताओं और अधिकारियों के अब तक लगाए गए पौधे-पेड़ बन जाते तो अजमेर में अब एक भी पौधा लगाने की जगह नहीं बचती। इसके विपरित 28 जून को अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 3 के भाजपा पार्षद ज्ञान सारस्वत ने पेड़ लगाने का एक ठोस कार्यक्रम किया। सारस्वत ने बरसात के मौसम में पौधे लगाने के बजाए दस से लेकर पन्द्रह फीट ऊंचे पेड़ लगाए। अपने वार्ड की कृष्ण विहार कॉलोनी में बांडी नदी के किनारे एक साथ 200 पेड़ लगाए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक सुनील दत्त जैन, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद अरोड़ा और मैंने एक साथ किया। इस मौके पर जैन का कहना रहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षा रोपण बेहद जरूरी हो गया है। पार्षद ज्ञान सारस्वत ने छोटे पौधे लगाने के बजाए जो बड़े पेड़ लगाए हैं, वह एक सकारात्मक पहल है। ज्ञान सारस्वत का कहना रहा कि उनके वार्ड में 2100 पेड़ इस वर्षा के मौसम में लगाए जाएंगे और प्रत्येक पेड़ का कम्प्यूटर पर रिकॉर्ड दर्ज होगा। प्रत्येक पेड़ के रख रखाव के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गई है। कुछ पेड़ों का धार्मिक महत्त्व भी है। प्रत्येक पेड़ के सुरक्षा कवच के बाहर एक लोहे की प्लेट लगाई जा रही है। जिसमें  पेड़ों का नाम, गुण और पालनकर्ता का नाम लिखा गया है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में अपना संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता पेड़ों की सार संभाल का काम करेंगे। इन पेड़ों को लगवाने में स्वयं सेवी संगठन ग्रीन आर्मी के सिद्ध भटनागर का भी सहयोग रहा। भटनागर ने पेड़ लगाने से पहले कीटनाशक दवा का छिड़काव किया ताकि पेड़ को कोई बीमारी न लगे। सारस्वत के इस अनोखे अभियान में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। 28 जून की सुबह जब पेड़ लगाने का काम शुरू हुआ तो रिमझिम वर्षा भी हो रही थी। सारस्वत ने बताया कि बांडी नदी के किनारे पेड़ लगाने के साथ ही पाथ-वे का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय नागरिक खासकर वरिष्ठजन इस पाथ-वे पर टहल सकेंगे।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (28-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment