Sunday 24 July 2016

मंत्री देवनानी का ऑपरेशन टला। जयपुर के सरकारी आवास पर करेंगे आराम।

#1593
मंत्री देवनानी का ऑपरेशन टला। 
जयपुर के सरकारी आवास पर करेंगे आराम।
---------------------------------------
राजस्थान के स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का 24 जुलाई को होने वाला ऑपरेशन चार दिनों के लिए टल गया है। अब देवनानी अपने जयपुर स्थित सरकारी आवास पर ही आराम करेंगे। 24 जुलाई की सुबह जब जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए देवनानी के पैर का प्लास्टर खोला गया तो पैर में सूजन थी। अस्पताल के डॉ. आशीष शर्मा ने कहा जब तक सूजन खत्म नहीं होगी, तब तक ऑपरेशन नहीं हो सकता। सूजन समाप्त होने में कम से कम चार दिन लगेंगे। चिकित्सकों की सलाह पर देवनानी अपने जयपुर वाले सरकारी आवास पर आ गए। देवनानी अब इसी आवास पर आराम करेंगे। मालूम हो कि 23 जुलाई को अजमेर में भाजपा नेता धर्मेश जैन की होटल के बाहर एक स्कूटर सवार ने देवनानी के टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में देवनानी के दाएं पैर के घूटने के नीचे तीन जगह फ्रेक्चर हो गए। दो फ्रेक्चर तो टकने पर हुए हैं। देवनानी का प्राथमिक इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हुआ था। अजमेर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी भरोसा दिलाया था कि ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा, लेकिन देवनानी ने सरकारी अस्पताल के बजाए जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करवाना उचित समझा। 

(एस.पी. मित्तल)  (24-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment