Thursday 28 July 2016

भाजपा नेताओं में भी तालमेल करवाया अजमेर कलेक्टर ने। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर।

#1609
भाजपा नेताओं में भी तालमेल करवाया अजमेर कलेक्टर ने। 
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर।
-------------------------------------------
15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह इस बार अजमेर संभाग मुख्यालय पर होना है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ तीन दिनों तक अजमेर में ही रहेंगी। इस समारोह की तैयारियां इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रही हैं। कलेक्टर गौरव गोयल को अनेक चुनौतीपूर्ण कार्य तो करने ही पड़ रहे हैं, साथ ही सत्तारुढ़ भाजपा के नेताओं के बीच भी तालमेल बैठाना पड़ रहा है। मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और एडीए के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के बीच भले ही राजनीतिक मनमुटाव हो, लेकिन यह कलेक्टर की कुशलता है कि इन दोनों नेताओं को साथ लेकर चल रहे हैं। 28 जुलाई को भी कलेक्टर ने मेयर गहलोत के साथ अनेक स्थानों का दौरा किया। इसी प्रकार एडीए से जुड़े कार्यों की निगरानी का काम भी कलेक्टर गोयल अध्यक्ष हेड़ा के साथ मिल कर करते हैं। कलेक्टर नहीं चाहते कि भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान का असर राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों पर पड़े। इसीलिए कलेक्टर, हेड़ा और मेयर दोनों का सम्मान कर रहे हैं और दोनों को ही तैयारियों में जोड़े रखा है। पिछले दिनों केन्द्रीयकृत रसोई घर के एमओयू के समय भी कलेक्टर ने स्कूली शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल को उपस्थित रखा। आम तौर पर एक ही समारोह में यह दोनों मंत्री उपस्थित नहीं होते, लेकिन यह कलेक्टर की कुशलता रही कि दोनों मंत्री उपस्थित रहे। हालांकि इन दिनों पैर में चोट लगने की वजह से देवनानी जयपुर में ही विश्राम कर रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर गोयल अनिता भदेल की भूमिका को भी बनाए हुए हैं। कलेक्टर का भी मानना है कि भाजपा नेताओं में तालमेल बनाए रखना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। 
(एस.पी. मित्तल)  (28-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment