Tuesday 19 July 2016

प्रधानमंत्री राजस्थान की शिक्षा नीति की सराहना की। शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने की मुलाकात।

#1575
प्रधानमंत्री राजस्थान की शिक्षा नीति की सराहना की।
शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने की मुलाकात।
--------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की शिक्षा नीति और सरकारी स्कूलों में हुए सुधार की सराहना की है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को बधाई भी दी। 19 जुलाई को देवनानी ने दिल्ली में लोकसभा स्थित प्रधानमंत्री कक्ष में मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में सबसे पहले देवनानी ने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। मुलाकात के दौरान देवनानी ने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से पदोन्नति का जो काम उलझा हुआ था, उसे सुलझाया गया है। पदोन्नति के बाद शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए नियुक्ति दी गई। काउंसलिंग की भी एक नीति बनाई गई इसमें महिला शिक्षिकाओं को प्राथमिकता दी गई। देवनानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति के नाम पर पूर्व में जो भ्रष्टाचार होता था उसे काउंसलिंग के जरिए समाप्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री को बताया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी खासकर बालिकाओं के विद्यालयों में शौचालय का निर्माण करवा दिया गया है। कांग्रेस के शासन में वाह-वाही लूटने के लिए जगह-जगह जो स्कूल खोले गए उसके बजाय नई नीति के अन्तर्गत स्कूलों को समायोजित किया गया। इसका नतीजा यह निकला कि अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। इतना ही नहीं स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की गई है। देवनानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि विभिन्न श्रेणियों के 30 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उनका प्रयास है कि सरकारी स्कूलों को पब्लिक स्कूलों के मुकाबले तैयार किया जाए। पिछले दो वर्षों में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं उसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मार्गदर्शन भी है। मुलाकात के बाद देवनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के माध्यम से गांव-ढाणी के बच्चों खासकर लड़कियों को शिक्षा दिलानी चाहिए।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (19-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment