Sunday 24 July 2016

राहुल गांधी और कांग्रेस के दलित प्रेम की पोल खुली। राहुल ने अज्ञात महिला को गले लगाया।

#1592
राहुल गांधी और कांग्रेस के दलित प्रेम की पोल खुली। राहुल ने अज्ञात महिला को गले लगाया।
---------------------------------------
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 22 जुलाई को गुजरात के राजकोट स्थित सिविल अस्पताल गए और बहुचर्चित उना प्रकरण में पीडि़त दलित युवकों से मुलाकात की। राहुल ने यह बताने की कोशिश की कि गुजरात में भाजपा सरकार की वजह से दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन राहुल के इस दलित प्रेम की पोल तब खुल गई जब अस्पताल की एक अज्ञात महिला को राहुल गांधी ने एक पीडि़त की मां मान लिया और उसे गले लगाया। राहुल ने इस महिला को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पीडि़तों को न्याय दिलवाएगी। राहुल के अस्पताल से बाहर आने पर पता चला कि जिस महिला को गले लगाया था उसका पीडि़त युवकों के परिवारों से कोई संबंध नहीं था। यह महिला कौन थी, इसके बारे में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को भी कोई जानकारी नहीं रही। यदि राहुल गांधी के दलित प्रेम में गंभीरता होती तो अस्पताल में पहले से ही पीडि़त युवकों के परिजनों को उपस्थित रखा जाता, लेकिन कांग्रेस को तो सिर्फ दिखावा करना था इसलिए राहुल गांधी अज्ञात महिला से ही मिल लिए। इससे राहुल गांधी की सुरक्षा की भी पोल खुल गई। मालूम हो कि राहुल गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है।
एक सच्चाई यह भी :
गुजरात के उना कांड को दलितों पर अत्याचार माना जा रहा है, लेकिन अब जानकारी में आया है कि जिन आरोपियों को नामजद किया गया है उनमें अधिकांश पिछड़ी जाति के ही हैं। जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों में गुजरात के ऊना में हुई दलितों की पिटाई के आरोपी रमेश जादव कोली (ओबीसी), नागजी वानिया आहिर (ओबीसी), राकेश जोशी ब्राह्मण (सामान्य), प्रमोदगीरी गोस्वामी (ओबीसी), बलवंतगीरी गोस्वामी  (ओबीसी), निलेश गोहिल खांट (ओबीसी), सतीश परमार मिस्त्री (ओबीसी), महमद सफी नाया मुस्लिम (ओबीसी), भरत गोहिल खांट (ओबीसी), जयदेव गोहिल खांट (ओबीसी), गोपाल गोहिल खांट (ओबीसी), सुमित गोहिल खांट (ओबीसी), प्रताप गोहिल खांट (ओबीसी), विक्रम गोहिल खांट (ओबीसी), अजीत गोहिल खांट (ओबीसी) तथा दीपक शियाल कोली (ओबीसी) शामिल हैं। 

(एस.पी. मित्तल)  (24-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment