Monday 15 August 2016

अनिता भदेल नहीं आईं वासुदेव देवनानी वॉकर की मदद से पहुंचे स्वतंत्रता दिवस समारोह में।

#1660
अनिता भदेल नहीं आईं वासुदेव देवनानी वॉकर की मदद से पहुंचे स्वतंत्रता दिवस समारोह में।
------------------------------------------- 
15 अगस्त को अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर राज्य सरकार के आला अधिकारी और अजमेर से जुड़े प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल थे। इनमें राज्य सभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, अजमेर से लोकसभा के सांसद सांवरलाल जाट और विधायक आदि शामिल थे। समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल अनुपस्थित रही। राज्य सरकार ने भदेल को चित्तौड़ में जिला स्तर के समारोह में ध्वजारोहण के लिए नियुक्त किया। इसलिए भदेल समारोह में उपस्थित नहीं हो सकी। जबकि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी वॉकर की मदद से समारोह में पहुंचे। मालूम हो कि विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में देवनानी के दाएं पैर की हड्डी में तीन फ्रेक्चर हो गए थे। देवनानी फिलहाल फ्रेक्चर वाले पैर पर खड़े नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्हें वॉकर की मदद लेनी पड़ी रही है। सरकार ने देवनानी को भी बीकानेर में ध्वजारोहण करने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन अपने पैर में फ्रेक्चर होने की वजह से देवनानी ने बीकानेर में ध्वजा रोहण करने में असमर्थता प्रकट की थी। 
राठौड़ का सम्मान :
राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ का 15 अगस्त को पटेल मैदान के समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सम्मान किया। आरएएस सहित विभिन्न परीक्षाओं में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के कारण आयोग के अध्यक्ष ललित के.पंवार ने राठौड़ का नाम राज्य स्तर पर सम्मानित करने का प्रस्ताव सरकार को किया था। पंवार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए राठौड़ को सम्मान से नवाजा गया। 
(एस.पी. मित्तल)  (15-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

No comments:

Post a Comment