Monday 26 September 2016

#1778
तो उतने भाजपाई भी नहीं आए प्रधानमंत्री का भाषण सुनने। स्मार्ट सिटी के बैनर लगवाने की होड़ मची।
=======================
25 सितम्बर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अजमेर में जवाहर रंगमंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव भाषण सुनने के इंतजाम किए गए। भाषण के समारोह में भाग लेने के लिए शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया, लेकिन इसे अफसोस नाक ही कहा जाएगा कि भाषण सुनने के लिए उतने भाजपाई भी नहीं आए, जितनों के नाम इन दिनों स्मार्ट सिटी के बैनरों पर नजर आ रहे हैं। अजमेर भाजपा के लिए यह विडम्बना की बात है कि एक ओर स्मार्ट सिटी के बैनरों में बड़े नेताओं का आभार प्रकट किया जा रहा है तो दूसरी ओर प्रधानंत्री का भाषण सुनने के लिए कार्यकर्ताओं का टोटा है। जितने भाजपाईयों के नाम बैनरों में है, उतने भी यदि पीएम का भाषण सुनने के लिए आ जाते तो जवाहर रंगमंच खचाखच भर जाता। इस रंगमंच की क्षमता 800 दर्शकों की है, लेकिन पीएम का भाषण सुनने के लिए मात्र 150 भाजपाई उपस्थित रहे। इनमें मंत्रियों, सांसद और विधायकों के सुरक्षाकर्मी और स्टॉफ भी शामिल है। 
स्मार्ट सिटी की शर्त का ही उल्लंघन 
किसी भी शहर के स्मार्ट सिटी बनने के नियम होते हैं। अन्य नियमों के साथ-साथ यह भी है कि सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर कोई बैनर, पोस्टर नहीं लगे, लेकिन इस शर्त का ही उल्लघंन कर शहर में जगह-जगह स्मार्ट सिटी की घोषणा के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।

(एस.पी. मित्तल)  (25-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   www.spmittal.in 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

No comments:

Post a Comment