Thursday 1 September 2016

अम्बेडकर की प्रतिमा घर में लगाई थी, इसलिए सीडी कांड में फंसाया-केजरीवाल सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार ने कहा।

#1716
अम्बेडकर की प्रतिमा घर में लगाई थी, इसलिए सीडी कांड में फंसाया-केजरीवाल 
सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार ने कहा। 
--------------------------------------
अपराधी की कोई जाति नहीं होती। अपराधी तो अपराधी ही होता है,लेकिन आम तौर पर देखा गया कि किसी मंत्री अथवा अधिकारी के पकड़े जाने पर वह अपनी जाति को आगे कर देता है। सेक्स सीडी उजागर होने के बाद जब दिल्ली के सीएम अरंवदि केजरीवाल ने अपनी सरकार के महिला एवं बाल विकास तथा एससी एसटी विभाग के मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किया तो 1 सितम्बर को संदीप ने कहा कि उन्होंने अपने सरकारी आवास पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाई थी, इसलिए एक साजिश के तहत सीडी कांड में फंसाया गया है। संदीप का यह भी कहना रहा कि दलित समुदाय से हैं इसलिए उन्हें नीचा दिखाया जा रहा है। संदीप ने सेक्स सीडी को ही फर्जी बताया है। समझ में नहीं आता कि जब व्यक्ति कोई मंत्री अथवा बड़ा अधिकारी बन जाता है तो फिर वह सरेआम झूठ क्यों बोलता है। जिस सीडी को संदीप फर्जी बता रहे हैं, उसी सीडी को असली मानकर केजरीवाल ने संदीप को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। टीवी चैनलों पर एक साथ संदीप के दो चेहरे दिखाए जा रहे हंै। एक चेहरा अद्र्धनग्न अवस्था में एक महिला के साथ है तो दूसरा 1 सितम्बर को सफाई देते हुए। दोनेां चेहरे संदीप कुमार के ही है, लेकिन इसके बावजूद संदीप सीडी को फर्जी बता रहे हैं। इस सीडी को 31 अगस्त की रात को एबीपी न्यूज चैनल पर भी दिखा गया। यदि सीडी फर्जी है तो संदीप को इस चैनल पर मानहानि का मुकदमा करना चाहिए। स्वयं को दलित बताकर अपराध से बचाने की जो कोशिश संदीप कर रहे हैं उसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं माना जा सकता। अच्छा हो कि इस मामले में दलित समुदाय के नेता ही आगे आएं और संदीप की निंदा करें। देखा जाए तो संदीप ने दलित समुदाय का ही अपमान किया है। एक ओर कहा जाता है कि समाज में दलितों के साथ भेदभाव होता है दूसरी और मंत्री बनने के बाद सेक्स सीडी सामने आती हैं। 
मेरा दल सबसे अच्छा-केजरीवाल:
संदीप कुमार की तरह 1 सितम्बर को सीएम केजरीवाल भी मीउिया केसामने आए। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे अपराध तो भाजपा और कांग्रेस में भी होते रहे हैं। लेकिन इन दलों में अपराधियों को बचाया जाता है। जबकि मैंने आधे घंटे में संदीप कुमार को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। 31 अगस्त की रात आठ बजे सीडी देखी और साढ़े आठ बजे बर्खास्त की घोषणा कर दी। मैंने राजनीतिक स्वच्छता की जो ईमानदारी दिखाई है उसे कोई राजनीतिक दल नहीं दिखा सकता। केजरीवाल ने माना कि राजनीतिक स्वच्छता का जो आंदोलन आम आदमी पार्टी ने चलाया है, उसे संदीप की सीडी से धक्का लगा है। यह बात अलग है कि जिस ओम प्रकाश नामक व्यक्ति ने एबीपी न्यूज को सीडी दी, उसका कहना है कि वह 15 दिन पहले ही सीडी केजरीवाल को दे आया था। यदि सीडी न्यूज चैनल पर नहीं चलती तो आज भी संदीप कुमार दिल्ली के महिला एवं बाल विकास और एससीएसटी विभाग के मंत्री बने रहते। जिस मंत्री के पास सम्पूर्ण दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा और विकास का जिम्मा है, वह मंत्री महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा जाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात हो ही नहीं सकती। 

(एस.पी. मित्तल)  (01-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

No comments:

Post a Comment