Monday 31 October 2016

#1907
दरगाह कमेटी ने भी निरस्त की जमीयत के राष्ट्ीय अधिवेशन की मंजूरी।
अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली पद प्रस्तावित जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्टï्ृीय अधिवेशन की मंजूरी को अब दरगाह कमेटी ने भी निरस्त कर दिया है। कमेटी के नाजिम लेफिï्टनेंट कर्नल मंसूर अली खान ने जमीयत के प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खत्री को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि 11,12 व 13 नवंबर को होने वाले राष्ट्ीय अधिवेशन को विश्रामस्थली पर करवाने के लिए जिला प्रशासन ने इंकार कर दिया है। इसलिए दरगाह कमेटी भी पूर्व में जारी मंजूरी को निरस्त करती है। मालूम हो कि कायड़ विश्राम स्थली के रखरखाव का जिम्मा दरगाह कमेटी का है, इसलिए जमीयत के पदाधिकारियों ने सबसे पहले कमेटी से ही मंजूरी ली थी, लेकिन जब जमीयत ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन से अनुमति चाही तो कलेक्टर गौरव गोयल ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मंजूरी देने से इंकार कर दिया। तब यह सवाल भी उठा था कि जिला प्रशासन की मंजूरी से पहले दरगाह कमेटी ने सहमति कैसे दे दी? हालांकि अपनी इस गलती को अब दरगाह कमेटी ने सुधार लिया है, लेकिन वही जमीयत के पदाधिकारी कायड़ विश्रामस्थली पर ही राष्ट्ीय अधिवेशन करवाने के लिए प्रयासरत है। इस संबंध में केन्द्रीय अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राजस्थान की सी.एम. वसुन्धरा राजे, परिवहन मंत्री युनूस खान आदि से सम्पर्क साधा गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन को भी एक पत्र देकर भरोसा दिलाया गया है कि अधिवेशन में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी।
दरगाह से जुड़े प्रतिनिधियों का विरोध:-
जमीयत के राष्ट्ीय अधिवेशन का विरोध यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी किया है। जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापनों में कहा गया है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद की विचारधारा ख्वाजा साहब के सूफीवाद से अलग है। ऐसे में अजमेर में उन विचारधाराओं वाले लोगों को आने नहीं देना चाहिए, जो खानकाहों और दरगाहों को नहीं मानते है। ज्ञापनों में कहा गया कि अजमेर पूरी दुनिया में साम्प्रादियक सदभावना की मिसाल है। इसलिए अजमेर का माहौल खराब नहीं होना चाहिए। 11 से 13 नवंबर के दौरान ही अन्तर्राष्ट्ीय ख्यााति प्राप्त पुष्कर मेला भी आयोजित होगा। 
(एस.पी.मित्तल) (31-10-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in 
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment