Wednesday 16 November 2016

#1970
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी के गैर जिम्मेदाराना बयान को गंभीर माना। कालेधन को सफेद करने की स्कीम बताई थी।
========================= 
12 नवंबर को केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नागौर में गल्र्स कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया था। अब इस उद्घाटन समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीआर चौधरी साफ-साफ कह रहे हैं कि लोग ढ़ाई लाख रुपए का काला धन लेकर अपने खातों में जमा करवा दें और फिर 20-30 प्रतिशत कमीशन लेकर लौटा दें। इससे काला धन सफेद हो जाएगा और आपकी घर बैठे कमाई हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केन्द्रीय मंत्री चौधरी के इस गैर जिम्मेदाराना बयान को बेहद गंभीर माना है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काले धन को बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हीं के मंत्रिमंडल का एक सदस्य प्रधानमंत्री की योजना पर पानी फेर रहा है। यदि लोगों ने अपने बैंक खातों में ढाई-ढाई लाख रुपए जमा कर लिए तो फिर काले धन पर कोई अंकुश नहीं लगेगा। जानकार सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी से चौधरी के बयान पर रिपोर्ट भी तलब की है। सूत्रों की माने तो अभी यह मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक नहीं पहुंचा है। माना जा रहा है कि यदि मामले ने तूल पकड़ा खासकर विपक्षी दलों ने चौधरी के बयान को मुद्दा बनाया तो प्रधानमंत्री इस मामले में सख्त कार्यवाही कर सकते हैं। फिलहाल यह गैर जिम्मेदाराना बयान सीआर चौधरी के लिए मुसीबत बन गया है। हालांकि अब चौधरी का यह कहना है कि काले धन पर जो बात कही थी, वह मजाक थी। सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री के किसी अभियान का मजाक उड़ाया जा सकता है? सब जानते हैं कि सीआर चौधरी राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। आयोग में तो 100 प्रतिशत ईमानदारी और निष्पक्षता की उम्मीद की जाती है। आयोग के अध्यक्ष के पद पर रहने वाला व्यक्ति यदि 20-30 प्रतिशत कमीशनखोरी की बात कहें तो फिर अनेक सवाल खड़े होते हैं। 

(एस.पी.मित्तल) (16-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment