Thursday 8 December 2016

#2034
शरीर में ही है रोगों को दूर करने की क्षमता। 
एक्यूप्रेशर और नेचुरोपैथी से हो सकता है असाध्य रोगों का इलाज।
=======================
मानव सेवा ही जीवन का उद्देश्य मानने वाले डॉ. एस.के.जांगिड़ का कहना है कि मनुष्य के शरीर में ही इतनी क्षमता है कि रोगों का इलाज हो सकता है। हमारी भारतीय संस्कृति में एक्यूप्रेशर और नेचुरोपैथी का शुरू से ही महत्त्व रहा है। इस चिकित्सा पद्धति से असाध्य रोगों का इलाज हो जाता है। ऐलोपैथी के मुकाबले एक्यूप्रेशर और नेचुरोपैथी से इलाज करवाना सस्ता भी होता है। चूंकि अजमेर एक सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी है, इसलिए इन दिनों डॉ. जांगिड़ ने अपना अस्थाई कैम्प अजमेर में पी.आर.मार्ग पर स्थित केसरिया कॉम्पलेक्स में चला रखा है। इसी कैम्प में मरीजों का इलाज भी किया जाता है। लकवा जोड़ों का दर्द, गठिया, कमर का दर्द, मधुमेह जैसे रोगों का इलाज सरलता के साथ किया जा रहा है। नेचुरोपैथी की तकनीक से मरीजों को एक विशेष टब में बैठा कर किडनी तक का इलाज किया जा रहा है। लकवे रोग से पीडि़त लोगों को तो 70 प्रतिशत लाभ मिल रहा है। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. ज्योति जांगिड़ भी अपनी सेवाएं दे रही हैं। मरीज को किसी भी प्रकार की दवा नहीं दी जाती है। उन्होंने स्वयं भी एक्यूप्रेशर चिकित्सा में एमडी की उपाधि ले रखी है। परेशान मरीज उनके मोबाइल नम्बर 09813091339 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। 
(एस.पी.मित्तल) (08-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

No comments:

Post a Comment