Friday 16 December 2016

#2059
समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राजपूतों का महाकुंभ 18 दिसंबर को अजमेर में होगा।
=======================
राजपूत समाज में जरूरतमंद महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए राजस्थान भर के राजपूतों का महाकुंभ 18 दिसंबर को प्रात: 11 बजे अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित होगा। महाकुंभ की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस महाकुंभ में पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, राजस्थान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राव राजेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद अमर सिंह आदि राजपूत समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। महाकुंभ का आयोजन राजपूत विकास परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है। परिषद के संरक्षक मेघराज सिंह रॉयल और अध्यक्ष नवल सिंह झराणा ने बताया कि राजपूत समाज में हजारों ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें स्वरोजगार की जरूरत है। विधवा एवं बुजुर्ग महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा की भी आवश्यकता है। समय के साथ बदलाव को देखते हुए बालिका शिक्षा भी जरूरी हो गई है। हालांकि राजपूत समाज में महिलाओं की स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी है और अनेक संगठन समय-समय पर सशक्तिकरण का काम करते रहते हैं, लेकिन फिर भी राजपूत विकास परिषद यह महसूस करती हैकि अभी बहुत कुछ किया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य से अजमेर में समाज का महाकुंभ आयोजित किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। आधुनिक दौर में युवा वर्ग में संस्कारों का होना बेहद जरूरी है। महाकुंभ का उद्देश्य समाज के विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाना भी है ताकि राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को आगे बढ़ाया जाए। 
परिषद के प्रवक्ता लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि परिषद के संरक्षक मेघराज सिंह रॉयल ने अपनी स्वर्गीय माताजी की स्मृति में ही अजमेर में कुंदन नगर क्षेत्र में रूकमण राजपूत बालिका छात्रावास का निर्माण करवाया है। इस पर कोई डेढ़ करोड़ की राशि खर्च हुई है। 50 बैड वाले पूर्ण वातानुकूलित इस छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां रहने वाली बालिकाओं को नि:शुल्क भोजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। रॉयल का सपना है कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में राजपूत समाज का बालिका छात्रावास बनवाया जाए। 
(एस.पी.मित्तल) (16-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

No comments:

Post a Comment