Thursday 29 December 2016

#2093
30 मिनट में चार मंत्रियों ने रखा मोदी सरकार का पक्ष।
डीडी न्यूज ने वैंकया नायडू को दी प्राथमिकता।
==========================
29 दिसम्बर को दोपहर सवा तीन बजे से पौने चार बजे के बीच ऐसा समय रहा, जब एक साथ चार-चार केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अधिकांश समय केन्द्रीय मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का डीडी न्यूज चैनल पर लाइव प्रसारण होता है। इसलिए डीडी न्यूज चैनल के सामने भी यह समस्या उठ खड़ी हुई कि आखिर किस केन्द्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण किया जाए। चूंकि वैकेया नायडू सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं, इसलिए डीडी न्यूज ने अपने मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण लाइव करने का फैसला किया। वैकेया की वजह से ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल में दूसरे नम्बर पर माने जाने वाले वित्तमंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण लाइव नहीं हो सका। इतना ही नहीं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कोयला मंत्री पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण भी लाइव नहीं हुआ। एक साथ एक ही समय पर चार-चार केन्द्रीय मंत्रियों का प्रेस कॉन्फ्रेस करना यह जाहिर करता है कि नोटबंदी को लेकर लगने वाले आरोपों पर केन्द्र सरकार कितनीे चिंतित है। रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने कांग्रेस के उन आरोपों का जवाब दिया जो सुबह ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर लगाए थे। सुरजेवाला ने गुजरात के कारोबारी महेश शाह के तार अमित शाह से जोड़ दिए। दोनों मंत्रियों का कहना रहा कि कांग्रेस बेवजह झूठ परोस रही है। वैकेया नायडू ने बताया कि ढाई साल में मोदी सरकार की कौन-कौन सी उपलब्धियां रही हंै। वहीं जेटली ने कहा कि सरकार का नोटबंदी का फैसला पूरी तरह सफल रहा है। इससे बेनामी पैसा बैंकों में जमा हो गया है। डिजिटल पैमेंट 300 गुना बढ़ा है। आने वाले दिनों में अनेक फायदे सामने आएंगे।
एस.पी.मित्तल) (29-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment