Sunday 8 January 2017

#2126
भैरवधाम पर मेयर गहलोत और शेखावत ने लिया मतभेद खत्म करने का संकल्प। शेखावत का पुन: भाजपा में लौटने का रास्ता साफ। 
=====================
8 जनवरी को अजमेर के निकट राजगढ़ धाम में स्थित मसाणिया भैरव धाम पर अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और भाजपा से निलंबित नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने आपसी मतभेद खत्म करने का संकल्प लिया। भैरवधाम के उपासक चंपालाल महाराज ने दोनों नेताओं से कहा कि वे पिछले विवादों को भूल जाएं और जनता की भलाई के लिए एकजुट होकर काम करें। शेखावत और गहलोत ने महाराज के चरण स्पर्श किए और भरोसा दिलाया कि अब वे भविष्य में आपस में कोई झगड़ा अथवा राजनीतिक विवाद नहीं करेंगे। दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और गले मिले। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि धर्मेन्द्र गहलोत मेरे गुरु भाई हंै। पिछले 27 साल से हमारे बीच राजनीतिक मतभेद थे, लेकिन आज हम दोनों ने भैरवधाम पर मतभेदों को खत्म करने का संकल्प लिया है। अब मैं भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करूंगा, जिससे चंपालाल महाराज की भावनाओं को ठेस लगे। इस अवसर पर चंपालाल महाराज ने कहा कि जिस प्रकार आज गहलोत और शेखावत ने विवाद खत्म करने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार अजमेर के दूसरे भाजपा नेताओं को भी संकल्प लेना चाहिए। ताकि सभी नेता एकजुट होकर विकास का काम कर सकें। 
भाजपा में आने का रास्ता साफ
8 जनवरी को भैरवधाम पर जो कुछ भी हुआ, उससे सुरेन्द्र सिंह शेखावत के पुन: भाजपा में लौटने का रास्ता साफ हो गया है। मालूम हो कि शेखावत ने मेयर का चुनाव भाजपा के बागी उम्मीदवार के तौर पर ही गहलोत के सामने लड़ा था। बाद में चुनाव परिणाम को भी अदालत में चुनौती दी गई। हाल ही में अदालत ने फैसला गहलोत के पक्ष में दिया। हालांकि फैसले के बाद शेखावत ने कहा था कि वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे। मेयर चुनाव के बाद शेखावत को भाजपा से 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब शेखावत ने गहलोत के साथ सभी मतभेद समाप्त कर दिए हैं, इसलिए वह पुन: भाजपा में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के लिए शेखावत की प्रदेश नेताओं से बात हो चुकी है। चूंकि गहलोत ही शेखावत का विरोध करते, इसलिए शेखावत ने भैरवधाम पर सभी विवाद समाप्त करने का संकल्प लिया। जिस प्रकार गहलोत ने भी संकल्प लिया है, उससे प्रतीत होता है कि अब गहलोत को भी शेखावत के भाजपा में शामिल होने पर कोई एतराज नहीं होगा। 
(एस.पी.मित्तल) (08-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

No comments:

Post a Comment