Wednesday 15 February 2017

#2259
कांग्रेस कराएगी 18 फरवरी को अजमेर बंद। डिस्कॉम के निजीकरण का विरोध। 
=======================
अजमेर कांग्रेस कमेटी ने 18 फरवरी को अजमेर बंद करवाने की घोषणा की है। 15 फरवरी को शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व मंत्री ललित भाटी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, युवा नेता हेमन्त भाटी आदि ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि अजमेर शहर की विद्युत व्यवस्था को राज्य की भाजपा सरकार एक प्राइवेट कम्पनी को दे रही है। करोड़ों रुपए की सम्पत्तियां मात्र 34 करोड़ की सिक्युरिटी राशि में आगामी 20 वर्षों के लिए दी जा रही है। प्राइवेट कम्पनी को लाभ पहुंचाने के लिए ही शहर में भूमिगत केबल बिछाने और नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य दिया गया है। सरकार ने आम उपभोक्ताओं के हितों के विपरीत बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले का जमकर विरोधी करेगी। 18 फरवरी के अजमेर बंद से पहले 17 फरवरी को शहर के दोनों भाजपा विधायक व राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल के पुतले जलाए जाएंगे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह दोनों विधायक भी जनविरोधी फैसले का विरोध नहीं कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से आम लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
एस.पी.मित्तल) (15-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

No comments:

Post a Comment