Saturday 11 March 2017

#2337
चुनाव परिणाम पर उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी सबसे सटीक। 
अब विपक्ष 2024 की तैयारी करे। 
=====================
11 मार्च को 5 राज्यों के चुनाव परिणाम में जिस तरह भाजपा को अपार सफलता मिली है, उस पर सभी राजनेताओं ने अपने-अपने नजरिए से बयान दिए हैं। लेकिन सबसे सटीक टिप्पणी जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने की है। उमर ने कहा कि इस समय पूरे देश में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले में विपक्ष में कोई नेता नहीं है। इसलिए अब विपक्ष को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। यानि उमर ने यह मान लिया है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी और नरेन्द्र मोदी ही दोबारा से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ये वो ही उमर अब्दुल्ला हैं जिनका परिवार जम्मू कश्मीर में लम्बे समय तक सत्ता में रहा है। उमर अब्दुल्ला अनेक अवसरों पर कश्मीर घाटी के अलगाववादियों के समर्थन में खड़े रहते हैं। ऐसे में उमर का आज का बयान राजनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि यूपी में भाजपा को जो तीन सौ से अधिक सीटे मिली हैं उसके पीछे भी नरेन्द्र मोदी की 2019 के चुनाव की रणनीति थी। मोदी को यह पता था कि यदि यूपी में सफलता नहीं मिली तो भाजपा में ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा के ही सांसद नाराज बताए गए। यदि भाजपा को इतनी सफलता नहीं मिलती तो हार का ठीकरा नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर ही फूटता। अब मोदी यह कह सकते हैं कि उनके नोटबंदी के फैसले से भाजपा को फायदा हुआ है। 5 राज्यों के चुनाव परिणामों में मोदी के लिए 2019 की राह ही आसान नहीं की बल्कि राज्य सभा में बहुमत और राष्ट्र्रपति और उपराष्ट्रपति के पद पर भी अपनी इच्छानुसार नियुक्ति भी तय कर दी है। 
तो मुस्लिम महिलाओं के वोट भी मिले :
मायावती ने पूरा चुनाव प्रचार मुस्लिम वोटों पर केन्द्रित रखा था। मायावती का चिल्ला-चिल्लाकर कहना था कि बसपा ने 100 मुस्लिम उम्मीदवार बनाए है, जबकि भाजपा ने एक भी मुसलमान को उम्मीदवार नहीं बनाया। भाजपा और नरेन्द्र मोदी को मुस्लिम विरोधी बताने में अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी पीछे नहीं रहे। 403 सीटों में से एक पर भी भले ही भाजपा गठबंधन ने मुस्लिम उम्मीदवार न उतारा हो, लेकिन चुनाव परिणाम बताते हैं कि भाजपा को मुसलमानों के वोट भी बड़ी संख्या में मिलेंगे। जो लोग भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताते हैं वे माने या नहीं लेकिन यूपी में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया है। इसका मुख्य कारण तीन तलाक पर नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट नीति है। मोदी ने चुनाव प्रचार में अनेक बार कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं से भेदभाव नहीं किया जा सकता। मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगनी चाहिए। भले ही इस मुद्दे पर पुरुषों के दबाव की वजह से मुस्लिम महिलाएं सामने न आए, लेकिन भाजपा को वोट देकर मुस्लिम महिलाओं ने अपनी भावनाओं को प्रकट कर दिया है। 
(एस.पी.मित्तल) (11-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment