Thursday 23 March 2017

#2378
आत्मविश्वास से भरे ओम माथुर ने राजस्थान का सीएम बनने से इंकार नहीं किया। होर्डिंग्स की भी वकालत की।
====================== 
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की राजनीति में दखल रखने वाले ओम प्रकाश माथुर इन दिनों यूपी की जीत से आत्मविश्वास से भरे हैं। माथुर का एक इंटरव्यू 23 मार्च को प्रकाशित हुआ है। राजस्थान का सीएम बनने के सवाल पर माथुर ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी, उसके अनुरूप काम करूंगा। माथुर ने माना कि वे हर बार उम्मीद पर खरे उतरते हैं इसलिए उनकी चर्चा होती है। भाजपा हाईकमान वसुंधरा राजे को सीएम के पद से हटाए या नहीं, लेकिन माथुर ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। सब जानते हैं कि माथुर पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं। मोदी के गुजरात का सीएम रहते समय भी माथुर ही प्रभारी थे और अभी हाल ही में यूपी चुनाव की कमान भी माथुर के पास थी। ऐसे में माथुर का सीएम के पद पर दिया गया बयान मायने रखता है। इतना ही नहीं राजस्थान में उनके समर्थन में लगने वाले होर्डिंग्स की भी माथुर ने खुली वकालत की। माथुर ने कहा कि मैंने लंबे समय तक राजस्थान में काम किया है और मैं भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा हूं। ऐसे में मेरे समर्थक भाजपा की सफलता पर कोई होर्डिंग्स लगाते हैं तो यह कोई बुरी बात नहीं है। यहां उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को यूपी में जीत के बाद राजस्थान के प्रमुख शहरों में मोदी और अमित शाह के साथ ओम माथुर के फोटो वाले होर्डिंग्स लगाए गए। इन होर्डिंग्स पर मुख्यमंत्री राजे का फोटो नहीं होने से चर्चा रही। कहा गया कि ये होर्डिंग्स 11 मार्च की शाम को एक विज्ञापन कम्पनी के माध्यम से लगवाए गए, लेकिन रात 10 बजे तक सभी होर्डिंग्स हटवा दिए गए। इससे प्रतीत होता है कि ओम माथुर के नाम को लेकर राजस्थान की राजनीति में हलचल है। ओम माथुर का ताजा इंटरव्यू भी हलचल उत्पन्न करेगा। 
एस.पी.मित्तल) (23-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment