Thursday 6 April 2017

#2430
अजमेर के इंडोर स्टेडियम में मूलचंद चौहान की प्रतिमा लगाना एक सकारात्मक पहल। 
======================
6 अप्रैल को अजमेर के इंडोर स्टेडियम के परिसर में स्व.मूलचंद चौहान की प्रतिमा लगाई गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसमें कोई दो राय नहीं कि स्व. चौहान की प्रतिमा लगाकर एक सकारात्मक पहल की गई है। चौहान लम्बे समय तक ऑल इंडिया टेबिल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव के पद पर रहे। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में चौहान ने अपनी एकअलग पहचान बनाई। जिसका फायदा अजमेर को भी मिला। आज इंडोर स्टेडियम का जो स्वरूप है, उसके पीछे स्व. चौहान का ही श्रम है। एक समय था जब खेल जगत में मूलचंद चौहान और एम.एल.जादम की तूती बोलती थी। हालांकि जादम अपने अक्खड़ स्वभाव के लिए चर्चित रहे। अजमेर के खेल प्रेमियों को इस बात का संतोष है कि स्व. चौहान ने जो पहल की उसे उन्हीं के सहयोगी धनराज चौधरी ने आगे बढ़ाया। चौहान के निधन के बाद चौधरी ही टीटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव बने। हालांकि सरकार के नए नियमों के तहत अब चौधरी महासचिव के दायित्व से मुक्त हो गए हैं, लेकिन एशिया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी चौधरी का दखल बना हुआ है। 8 अप्रैल को चीन में टीटी के एशिया समूह के चुनाव होने हैं। चौधरी कोषाध्यक्ष के दावेदार हैं। चुनाव में भाग लेने के लिए चौधरी 7 अप्रैल को ही चीन पहुंच जाएंगे। अजमेर के कलेक्टर गोयल ने चौधरी की खेलों के प्रति इच्छा शक्ति को देखते हुए ही चन्दबरदाई स्थित खेल नगर में भी खेल गतिविधियां शुरू करने की जिम्मेदारी चौधरी को सौंपी है। चन्दबरदाई के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन जैसे खेल शुरू भी हो गए हैं। स्व. चौहान की प्रतिमा के लोकार्पण के समय कलेक्टर और मेयर दोनों ने चौधरी के कार्यों की प्रशंसा की। चौधरी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि इंडोर स्टेडियम का नवीनीकरण का काम शुरू हो चुका है। 
एस.पी.मित्तल) (06-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment