Friday 7 April 2017

#2433
अजमेर में तीन दिन धर्म की गंगा को बहाएंगे पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज। 
======================
उड़ीसा स्थित पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज 15 से 17 अप्रैल तक अजमेर-पुष्कर में रहकर धर्म की गंगा बहाएंगे। शंकराचार्य की यात्रा को लेकर बनी स्वागत समिति के संयोजक सुनीत दत्त जैन ने बताया कि शंकचराचार्य 14 अप्रैल की रात को ट्रेन से अजमेर पहुंचेंगे। शंकचराचार्य रेलवे स्टेशन से सीधे पुष्कर जाएंगे। 15 अप्रैल को पुष्कर में धर्मसभा रखी गई है। पुष्कर में शंकचराचार्य  नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक के निवास पर ठहरेंगे। 15 अप्रैल को सायंकाल पुष्कर से अजमेर आएंगे। अजमेर में समाज सेवी कालीचरण दास खंडेलवाल के सागर विहार, वैशाली नगर स्थित निवास पर शंकचराचार्य का आवास होगा। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे से जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम रखा गया है। सागर विहार में ही बने शिव मंदिर के परिसर में होने वाले जिज्ञासा समाधान में शंकचराचार्य  सवालों का जवाब देंगे। इसी दिन शाम को 6 बजे पुष्कर रोड स्थित लालगडिय़ा समारोह स्थल पर विशाल धर्म सभा है। अगले दिन 17 अप्रैल को प्रात:11 बजे पुष्कर बाइपास रोड स्थित भगवंत यूनिवर्सिटी में युवा समागम के कार्यक्रम में शंकचराचार्य  भाग लेंगे। उनका 17 अप्रैल को ही दोपहर को किशनगढ़ जाने का कार्यक्रम है। शंकचराचार्य  के अजमेर के कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी सुभाष काबरा-9829071696, नितिन शर्मा-9828032600, उमेश गर्ग-9829793704, ज्ञान सारस्वत-8058796562, धर्मेन्द्र दुबे-9928144447 से ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (07-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment