Friday 7 April 2017

#2434
तो भाजपा नहीं है शिवसेना से लडऩे के मूड़ में। 
सांसद गायकवाड़ कर सकेंगे हवा में सफर। 
======================
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह महाराष्ट्र के क्षेत्रीय दल शिव सेना के साथ लडऩे के मूंड में नहीं है। 7 अप्रैल को केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय ने शिव सेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ पर से बेन हटाने का फैसला किया। गायकवाड़ पर एयर इंडिया सहित सभी विमानन कंपनियों ने बैन लगा दिया था। अब चूंकि सरकार ने ही बैन हटा दिया है तो गायकवाड़ फिर से हवाई सफ कर सकेंगे। मंत्रालय का कहना है कि गायकवाड़ ने 6 अप्रैल को संसद में माफी मांग ली। इसलिए बैन हटाया गया है। जबकि पूरे देश ने देखा की गायकवाड़ ने संसद में अपने कृत के प्रति तो माफी मांगी, लेकिन विगत दिनों एयर इंडिया के विमान में एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ जो मारपीट की, उस पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। शिवसेना के दूसरे सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने तो संसद के बाहर सरकार को खुलेआम धमकी दी कि यदि 10 अप्रैल तक हमारे सांसद पर से बैन नहीं हटाया तो 13 अप्रैल को होने वाली एनडीए की बैठक में शिवसेना भाग नहीं लेगी। राउत ने यह भी कहा कि हमारे सामने एयर इंडिया के एमडी की औकात क्या है। इतना ही नहीं विमानन कंपनियों के कर्मचारियों की एसोसिएशन ने भी सरकार से आग्रह किया था कि आरोपी सांसद पर से बैन नहीं हटाया जाए। लेकिन फिर भी सरकार ने बैन हटा दिया। असल में भाजपा फिलहाल शिवसेना से लडऩा नहीं चाहती। भले ही केन्द्र में शिवसेना के अलग होने पर कोई असर न पड़े, लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना की गठबंधन की सरकार संकट में आ सकती है। यह बात अलग है कि हाल ही में महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय और गत विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने शिव सेना से बढ़त हासिल की है। दोनों ने ही अलग अलग चुनाव लड़ा था। शायद भाजपा की रणनीति यह है कि शिवसेना को धीरे-धीरे महाराष्ट्र में ही खत्म कर दिया जाए। शिवसेना माने या नहीं, लेकिन गायकवाड़ जैसी घटनाओं से उसी की छवि खराब हो रही है। 
एस.पी.मित्तल) (07-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment