Monday 10 April 2017

#2442
पुरी पीठ के शंकराचार्य की धार्मिक यात्रा में अजमेर प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। कलेक्टर गोयल के साथ हुई बैठक। 
======================
10 अप्रेल को कलेक्ट्रेट के सभागार में अजमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज स्वागत समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)भोलाराम और एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर गोयल ने कहा कि पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का आगमन अजमेर के लिए शुभ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्वागत समिति प्रशासन से जो अपेक्षा करती है, उसे प्रशासन के द्वारा पूर्ण किया जाएगा। शंकराचार्य जी के अजमेर प्रवास के दौरान सुरक्षा, यातायात, सफाई, विद्युत सप्लाई आदि के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इस बैठक में समिति के सदस्य सुभाष काबरा, पार्षद ज्ञान सारस्वत, राजेन्द्र सिंह पंवार, चन्द्रेश सांखला, धर्मेन्द्र शर्मा, उमेश गर्ग, धर्मेन्द्र दुबे, महेन्द्र जैन मित्तल आदि ने शंकराचार्य की यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशासन को बताया गया कि शंकराचार्य का दल 14 अप्रैल की रात को 10 बजे चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा। यहां से दल को पुष्कर ले जाया जाएगा। पुष्कर में नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक की देख रेख में तैयारियां हो रही है। 15 अप्रैल को पुष्कर में शंकराचार्य जी की धर्मसभा रखी गई है। शंकराचार्य का दल 15 अप्रैल को ही सायं 4 बजे नौसर घाटी पर पहुंचेगा। यहां से वाहन रैली में शंकराचार्य जी को मित्तल अस्पताल, सिने वल्र्ड सिनेमा के सामने से होते हुए फाईसागर रोड के टेलीफोन एक्सचेंज तक लाया जाएगा। इसके बाद विनायक ज्वैलर्स होते हुए ऋषि घाटी, बजरंगगढ़ चौराहा, आनासागर चौपाटी होते हुए सागर विहार कॉलोनी वैशाली नगर स्थित समाजसेवी कालीचरण दास खण्डेलवाल के निवास पर लाया जाएगा। शंकराचार्य जी का आवास खण्डेलवालजी का निवास ही रहेगा। 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे सागर विहार कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के परिसर में जिज्ञासा समाधान शिविर में शंकराचार्य जी सवालों के जवाब देंगे। इसी दिन सायं 5 बजे पुष्कर रोड स्थित लालगढिय़ा समारोह स्थल पर विशाल धर्मसभा रखी गई है। 17 अप्रेल को प्रात: 11 बजे जनाना अस्पताल के निकट भगवंत यूनिवॢसटी के परिसर में आयोजित युवा समागम में शंकराचार्य जी भाग लेगे। बैठक में स्वागत समिति से जुड़े शैलेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम जांगिड़, नितिन शर्मा, अमित भंसाली, अशोक टांक, साकेत काबरा, हितेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, गिरिराज अग्रवाल, राजेश सोनी, कमल किशोर मूंदड़ा, डॉ. ले. राजीव सिंह, अमर सिंह पंवार, नरेन्द्र खण्डेलवाल आदि भी उपस्थित थे। 
(एस.पी.मित्तल) (10-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment