Thursday 13 April 2017

#2455
उप चुनाव के नतीजों में सबसे ज्यादा केजरीवाल को नुकसान।
=====================
13 अप्रेल को 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हुए। भाजपा ने जहां 5 स्थानों पर जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली मेें आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को हुआ। दिल्ली के राजौरी गार्डन के उप चुनाव में आप के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। केजरीवाल की इस हार का असर 23 अप्रेल को होने वाले एम.सी.डी. के चुनाव पर पड़ेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि गत विधानसभा के चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने केजरीवाल पर जो भरोसा जताया था, उस पर वह खरे नहीं उतरे। दिल्ली के मतदाताओं की सेवा करने के बजाए केजरीवाल पंजाब, गोवा आदि के चुनावों में उलझ गए। वहीं भाजपा और कांग्रेस इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अब दिल्ली के नागरिकों का केजरीवाल से मोह भंग हो गया है। भाजपा का तो मानना है कि यूपी में जो हाल मायावती का हुआ है, उससे भी बुरा हाल आगामी विधानसभा के चुनाव में केजरीवाल का होगा। पश्चिम बंगाल की सीट पर भले ही ममता बनर्जी की जीत हो गई है, लेकिन यहां भाजपा दूसरे नंबर पर आई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कह सकते हैं कि नरेन्द्र मोदी की लहर देश भर में बरकरार है। 
एस.पी.मित्तल) (13-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment