Friday 14 April 2017

#2459
पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से 118 गांवों में मिलेंगे पट्टे। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी। 
=======================
अजमेर शहर की सीमा से लगे पेराफेरी क्षेत्र के 118 गांवों में अब ग्रामीणों को भूमि के पट्टे मिल सकेंगे। यह काम बाबा साहब भीमराव अम्बेडर की जयंती से शुरू हो गया है। पट्टे वितरण का काम 12 जुलाई तक चलेगा। पुष्कर क्षेत्र के भाजपा विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने जब से पेराफेरी गांवों को अजमेर विकास प्राधिकरण में शामिल किया है, तब से ही ग्राम पंचायतों के द्वारा पट्टा जारी करने पर रोक लगा दी गई। पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण ने भी पट्टे जारी नहीं किए। ग्रामीणों की इस समस्याओं को मैंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समक्ष भी रखा। इतना ही नहीं विधानसभा में भी सवाल उठाया। मेरे प्रयासों के बाद अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट के आधार पर गठित समिति पट्टे जारी कर सकेंगी। इससे उन हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है, जिन्होंने पक्के मकान बना लिए हैं लेकिन पट्टा नहीं है। उन्होंने बताया कि अम्बेडर जयंती पर विशेष अभियान चला कर ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए जाएंगे। रावत ने सीएम राजे का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द ग्रामीणों को भूमि के पट्टे देगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं निगरानी कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करवाएंगे। रावत ने कहा कि कोई भी ग्रामीण इस संबंध में सीधे उनसे भी सम्पर्क कर सकता है। कोई भी ग्रामीण उनके मोबाइल नंबर 9414006464 पर भी बात कर सकता है। 
एस.पी.मित्तल) (14-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment