Saturday 15 April 2017

#2461
तो क्रिकेट के माध्यम से वार्ड के युवाओं को एकजुट करेगी मंत्री अनिता भदेल।
=======================
अजमेर दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल क्रिकेट के माध्यम से वार्ड के युवाओं को एकजुट करेंगी। भदेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 32 वार्डों में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू करवाई है। इस प्रतियोगिता को भदेल कितना गंभीरता से ले रही हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 14 अप्रैल को जब प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ तो केन्द्रीय मंत्री अुर्जनराम मेघवाल और सी.आर.चौधरी उपस्थित थे। चूंकि भदेल का निर्वाचन क्षेत्र एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। इसलिए प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के दिन से किया। उद्घाटन समारोह में खिलाडिय़ों ने जो तख्तियां अपने हाथ में ले रखी थी, उन पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं लिखी हुई थी। इसमें कोई दो राय नहीं कि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से भदेल ने अपने क्षेत्र में युवाओं में जागृति पैदा कर दी है। यह प्रतियोगिता एक माह से भी ज्यादा समय तक चलेगी। प्रतियोगिता पर श्रीमती भदेल स्वयं नजर रखे हुए हैं। 
(एस.पी.मित्तल) (15-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment