Thursday 20 April 2017

#2480
कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर भारत के राजनेता पाकिस्तान से सबक लें।
===============
सब जानते हैं कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव इन दिनों पाकिस्तान के कब्जे में हैं, लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि भारत सरकार के 13 बार आग्रह करने के बाद भी कुलभूषण से भारत के किसी भी अधिकारी को पाकिस्तान में मिलने नहीं दिया गया है। इसीलिए अब यह शंका होने लगी है कि कुलभूषण जिंदा भी है या नहीं। भारत के लोगों ने आतंकी अजमल कसाब की न्यायिक प्रक्रिया को भी देखा है। सुप्रीम कोर्ट में आधी रात को कसाब के मामले में सुनवाई हुई। भारत में कसाब की पैरवी करने के लिए अनेक वकील सामने आए और विपक्षी दलों के नेताओं ने तो कसाब के जिंदा रहने का भी समर्थन किया। ऐसे में भारत के राजनेताओं को पाकिस्तान से सबक लेना चाहिए। हम सब देख रहे हैं कि यादव के बारे में पाकिस्तान में कोई शोरगुल नहीं हो रहा है। यह भी पता नहीं चल रहा कि पाकिस्तान की अदालत में किस प्रकार यादव के विरुद्ध सुनवाई हुई है। क्या जाधव को अदालत में अपने बचाव का अवसर मिला? यह भी भारत सरकार को पता नहीं है। भारत के राजनेताओं को यह समझना चाहिए की पूरे पाकिस्तान में एक भी नागरिक हमारे कुलभूषण जाधव के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। यहां तक की सभी लोग सरकार के इस बयान को मान रहे हैं कि कुलभूषण भारतीय जासूस है, जबकि इस मामले में भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जाधव एक व्यवसायिक है और अपने व्यवसाय के लिए ही ईरान गया हुआ था, लेकिन आईएस के लोगों ने जाधव को पकड़ कर पाकिस्तान के हवाले कर दिया और अब पाकिस्तान ने जाधव को भारत का जासूस मानकर मौत की सजा सुना दी है।
(एस.पी.मित्तल) (20-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment