Saturday 22 April 2017

#2488
सीएम की भामाशाह योजना में अजमेर के मित्तल अस्पताल में हो रहा है गरीबों का मुफ्त इलाज। 
============
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जब शुरू की थी, तब उनके मन में एक सपना था किस योजना के अंतर्गत बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों का मुफ्त इलाज हो। हालांकि शुरू में तो अनेक प्राइवेट अस्पतालों ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन बाद में जब सरकार ने वादे के मुताबिक पुनर्भुगतान किया तो प्राइवेट अस्पतालों ने भी भामाशाह योजना में गरीबों का मुफ्त इलाज शुरू कर दिया। अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल में भी अब तक कोई 1000 मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है। मरीज के इलाज पर 30 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक की राशि खर्च हुई है। किसी भी मरीज को एक रुपए का भी भुगतान नहीं करना पड़ा है, क्योंकि सभी मरीजों के इलाज का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। मित्तल अस्पताल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया की पार्षद से लेकर सांसद तक कोई भी जनप्रतिनिधि गरीब मरीज की सिफारिश कर सकता है। हम जनप्रतिनिधियों की सिफारिश के आधार पर भी भामाशाह योजना में मरीजों का इलाज करते हैं। उन्होंने बताया की पाली के भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने अब तक कोई 50 मरीजों का इलाज अजमेर में हमारे अस्पताल में करवाया है। पारख पूरी जागरुकता के साथ मरीजों का ख्याल रखते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध हंै। जिस प्रकार पारख इन सेवाओं का लाभ दिलवा रहे हैं, उसी प्रकार अजमेर जिले के जनप्रतिनिधियों को भी जागरुकता दिखानी चाहिए। हालांकि भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजती हैं, लेकिन यह संख्या अपेक्षाकृत कम है। मित्तल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवा के 119 पैकेजों में उपचार उपलब्ध है। यानी हर बीमारी का इलाज अस्पताल में हो रहा है। उन्होंने कहा की कोई गरीब मरीज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड लेकर भी सीधे हमारे अस्पताल में आ सकता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी संतोष गुप्ता से मोबाइल नम्बर 9116049809 पर ली जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (22-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment