Sunday 23 April 2017

#2493
धौलपुर उप-चुनाव की समीक्षा की मांग रखकर पूर्व सीएम गहलोत ने सचिन पायलट पर साधा निशाना
=======================
23 अप्रेल को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अजमेर के सर्किट हाऊस में पत्रकारों से संवाद किया। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि हाल ही में धौलपुर में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा संगठन स्तर पर होनी चाहिए। गहलोत ने यह भी कहा कि धौलपुर में हार का कारण ओवर कॉन्फिडेन्स भी रहा है। गहलोत ने जिस अंदाज में अपनी बात कही, उससे प्रतीत हो रहा था कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट पर राजनीतिक निशाना साध रहे हैं। असल में पूरे चुनाव की बागडोर पायलट के हाथों में ही थी। मतदान से दो दिन पहले पायलट ने अति-उत्साह में कहा था कि चुनाव का परिणाम प्रदेश की भाजपा सरकार के काम का परिणाम भी होगा। यानि पायलट को भरोसा था कि चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी। यही वजह है कि अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पायलट के इसी बयान को सरकार के अच्छे काम से जोड़ रहे हैं। 23 अप्रेल को पूर्व सीएम गहलोत ने पायलट पर तंज भी कसा। कांग्रेस में नेताओं के बगावती तेवर के सवाल पर गहलोत ने अजमेर के पत्रकारों से कहा कि इस सवाल का जवाब आप अपने जिले के सांसद रहे पायलट साहब से पूछो। पायलट तो आप सबके बहुत प्रिय है। 
एस.पी.मित्तल) (23-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment