Monday 24 April 2017

#2497
आखिर नागफणी मोड़ से हट गया मुस्लिम धार्मिक चिह्न अजमेर के सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा की समझाइश काम आई
=================
24 अप्रेल की शाम को अजमेर के पुष्कर रोड के नागफणी मोड़ पर मुस्लिम धार्मिक चिन्ह को हटा ही दिया गया। इस मामले में मुस्लिम समुदाय के जागरुक लोगों की सकारात्मक पहल रही। धार्मिक चिह्न को लेकर 22 अप्रेल को तब तनावपूर्ण हालात हो गए थे, जब नगर निगम ने अतिक्रमण हटाए। उस समय कुछ उत्साही मुस्लिम युवकों ने हाथों-हाथ एक धार्मिक चिन्ह अंकित कर दिया। इन युवाओं का कहना था कि जो अतिक्रमण तोड़े गए हैं, उसके एक कमरे में हमारा धार्मिक चिन्ह भी था। इन युवकों ने प्रशासन के सामने यह भी मांग रखी कि धार्मिक चिन्ह के लिए वैकल्पिक भूमि उपलब्ध करवाई जाए। 
24 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया। इस वार्ता में सैयद गोहर चिश्ती, सलीम बेग, कय्यूम, मोइनुउद्दीन, मोहम्मद यासीन, अस्मत बीबी, तनवीर बीबी, शहाबुद्दीन आदि शामिल हुए। दो घंटे तक चली वार्ता में सेंगवा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिसकी वजह से धार्मिक नगरी अजमेर का माहौल खराब होता हो। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक चिन्ह को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। इस पर मुस्लिम प्रतिनिधियों का कहना था कि हमारे धार्मिक चिह्न को हटाने से पहले हमें विश्वास में लेना चाहिए था। हम स्वयं ही अपने चिह्न को सम्मानपूर्वक हटा लेते, लेकिन नगर निगम ने ऐसा नहीं किया। जनप्रतिनिधियों का कहना रहा कि वह भी शहर के विकास में सहयोग करना चाहते हैं। सेंगवा ने मुस्लिम प्रतिनिधियों के विचारों का स्वागत करते हुए कहा कि वह स्वयं मौके पर चलते हें और सम्मानपूर्वक धार्मिक चिन्ह को हटाने की प्रक्रिया करते हैं। इस पर मुस्लिम प्रतिनिधि सहमत हुए और उन्होंने मौके पर जाकर उस चिह्न को हटा लिया, जिसको लेकर दो दिन से शहर में हालात तनावपूर्ण थे। धार्मिक चिन्ह को हटाए जाने के बाद सेंगवा ने कहा कि अब इस मुद्दे पर कोई विवाद नहीं रहा है। इसके लिए सेंगवा ने मुस्लिम प्रतिनिधियों का आभार जताया।   
एस.पी.मित्तल) (24-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment