Wednesday 26 April 2017

#2505
सोनिया-राहुल वाली कांग्रेस की लगातार हार।
कपिल सिंबल ने कराया सबकी कांग्रेस पार्टी का रजिस्ट्रेशन। 
==============
26 अप्रैल को दिल्ली महानगर पालिका के चुनाव में भी सोनिया राहुल गांधी वाली कांग्रेस की बुरी हार हो गई है। हार भी इतनी बुरी कि उसे 270 वार्ड में से मात्र 35 वार्डों में ही जीत मिली। इस चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बाद तीसरे स्थान पर रही है। हाल ही में यूपी में भी कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा। 400 सदस्यों वाले सदन में 10 सदस्य भी कांग्रेस के नहीं हैं। जहां एक और सोनिया राहुल की कांग्रेस लगातार हार रही है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग में एक नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाया है। सबकी कांग्रेस नाम से रजिस्ट्रेशन करवा कर सिब्बल ने सोनिया-राहुल की कांग्रेस में खलबली मचा दी है। यूपी चुनाव से पहले और बाद में भी अनेक कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस छोडऩे वाले हर नेता ने कहा है कि पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही है और पार्टी दिशाहीन है। एक समय था जब यूपीए की सरकार में सिब्बल की तूती बोलती थी 2जी घोटाले के बाद संचार मंत्रालय का जिम्मा भी सिब्बल को ही दिया गया था, लेकिन आज सोनिया-राहुल की पार्टी में सिब्बल का कोई महत्त्व नहीं रहा है। राहुल गांधी के इर्द-गिर्द जो चौकड़ी जमा है वह सिब्बल को कोई सम्मान नहीं देती है। ऐसे में सबकी कांग्रेस का रजिस्ट्रेशन करवा कर सिब्बल ने दूरगामी संकेत दिए हैं। क्या जो कांग्रेसी उपेक्षित होकर सोनिया-राहुल का साथ छोड़ रहे हैं, उन्हें सबकी कांग्रेस में शामिल करवाया जाएगा। सवाल यह भी है कि क्या सिब्बल समानांतर कांग्रेस को तैयार कर रहे हैं, देखना है कि सिब्बल की कांग्रेस का क्या स्वरूप होता है?
(एस.पी.मित्तल) (26-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment