Friday 28 April 2017

#2512
राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी का घमासान केंद्र सरकार तक पहुंचा।
एबीवीपी ने लगाया कुलपति पुजारी पर दमन का आरोप।
अजमेर जिले के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी का घमासान अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तक पहुंच गया है। पिछले एक पखवाड़े से कुलपति ए.के.पुजारी और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी आमने-सामने हैं । एवीबीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि कुलपति पुजारी अपनी एक विचारधारा के चलते विद्यार्थियों पर दमन कर रहे हैं। पहले 9 विद्यार्थियों को बिना किसी ठोस कारण के निलंबित कर दिया और जब विद्यार्थियों ने विरोध किया तो उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया। कुलपति पुजारी की मानसिकता का पता इसी से लगता है कि अनेक विद्यार्थियों को परीक्षा से भी वंचित कर दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपौर ने यूनिवर्सिटी में चल रहे घमासान की ओर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ध्यान आकर्षित किया है। जावड़ेकर को बताया गया है की कुलपति की छात्र विरोधी मानसिकता के चलते यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल है। यदि मंत्रालय ने जल्द दखल नहीं दिया तो हालात बिगड़ेंगे। यूनिवर्सिटी ऐसे लोगों का अड्डा बन गई है जो सरकार की भी छवि खराब करने पर तुले हुए हैं। यूनिवर्सिटी में एक खास विचारधारा के अध्यापक भी माहौल को बिगाड़ रहे हैं। 28 अप्रैल को भी विद्यार्थियों ने कुलपति पुजारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कुलपति पुजारी को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक भी वंचित विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली है। कुलपति के निर्णय के खिलाफ पीडि़त विद्यार्थियों ने राजस्थान हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है, लेकिन इस याचिका पर भी 28 अप्रैल को सुनवाई टल गई। अब हाईकोर्ट में 2 मई को सुनवाई होगी। वहीं एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री मेघराज चौधरी, राजेश गुर्जर, नितेश, सुनील चौपड़ा, श्याम सुंदर शर्मा, महेंद्र, यादवेंद्र सिंह शेखावत आदि के नेतृत्व में 28 अप्रैल को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। माहेश्वरी और देवनानी को भी बताई पीड़ा :
परेशान विद्यार्थियों ने राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को भी अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। दोनों मंत्रियों ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एस.पी.मित्तल) (28-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment