Saturday 29 April 2017

#2514
तो केजरीवाल ने कुमार विश्वास को दिया राज्यसभा सांसद का लॉलीपॉप।
======================
पिछले 2 दिनों से सभी न्यूज चैनलों पर देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास छाए हुए हैं। चैनलों पर कुमार विश्वास के विशेष इंटरव्यू प्रसारित हो रहे हैं। कुमार विश्वास का मकसद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि को सुधारना है। जिस अंदाज में केजरीवाल का बचाव हो रहा है, उससे प्रतीत होता है कि कुमार विश्वास को राज्यसभा सांसद का लॉलीपॉप थमा दिया गया है। पहले पंजाब, गोवा और अब एमसीडी के चुनाव में करारी हार को केजरीवाल और उनकी पार्टी आप के नेताओं ने ईवीएम को जिम्मेदार बताया, वहीं कुमार ने कहा कि मतदाताओं ने हमें वोट ही नहीं दिए। कुमार ने यह भी कहा कि वे केजरीवाल की सहमति से ही इंटरव्यू दे रहे हैं। असल में चुनावी हार के बाद केजरीवाल को जो बात कहनी चाहिए थी, वह कुमार विश्वास के माध्यम से करवाई जा रही है। सब जानते हैं कि केजरीवाल ने न तो पंजाब और नई दिल्ली के पालिका चुनाव में कुमार से प्रचार करवाया। कई मौकों पर कुमार ने यह माना कि आम आदमी पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है। ऐसे में अचानक न्यूज़ चैनलों पर आकर केजरीवाल की तरफदारी करना कुमार विश्वास पर अनेक सवाल उठाता है। सवाल उठता है कि जब केजरीवाल और उनकी पार्टी डूबता जहाज हो रही है तब कुमार विश्वास जैसा सुविख्यात कवि अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर क्यों लगा रहा है। जानकारों की माने तो इसी वर्ष होने वाले राज्यसभा के चुनाव में एक सांसद आप का भी चुना जाना है। केजरीवाल ने कुमार विश्वास को भरोसा दिलाया है कि राज्यसभा में उन्हें ही भेजा जाएगा। इस लॉलीपॉप को लेकर ही कुमार विश्वास केजरीवाल की वकालत कर रहे हैं। कुमार विश्वास को लगता है कि सांसद बनने के बाद वे राज्यसभा में भी अपना जलवा दिखाएंगे। कुमार विश्वास एक अच्छे कवि के साथ-साथ प्रभावी वक्ता भी हैं। अब देखना होगा कि क्या केजरीवाल अपने वायदे के मुताबिक कुमार विश्वास को राज्यसभा का सांसद बनवाते हैं या नहीं।
(एस.पी.मित्तल) (29-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment