Saturday 13 May 2017

#2567
क्या मायने है कर्नल किरोड़ी और वसुंधरा की मुलाकात के। 
किरोड़ी मीणा से भी की थी मुलाकात।
================
13 मई को राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने करौली में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के शीर्ष नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से मुलाकात की। सीएम तीन दिवसीय करौली दौरे पर हैं और करौली को गुर्जर आरक्षण आंदोलन का प्रमुख केन्द्र माना जाता है, जब भी गुर्जर आंदेालन होता है तो करौली के गुर्जर ही सबसे ज्यादा होते है। ऐसे में सीएम के करौली आगमन पर कर्नल बैसला का आगे होकर मुलाकात करना राजनीतिक दृष्टि से मायने रखता है। हालांकि बैसला ने इसे शिष्टाचारवश मुलाकात बताया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह मुलाकात अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में गुल खिलाएगी। भाजपा ने आगामी चुनाव में 200 में से 180 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में सीएम राजे प्रदेश की बड़ी जातियों के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकात कर रही हंै। हाल ही में जयपुर में राजे ने मीणा जाति के दिग्गज नेता डॉ.किरोडी लाल मीणा से भी मुलाकात की। मीणा तो सीएम के आलोचक रहे हैं। इन दोनों मुलाकातों में एक समानता यह है कि गुर्जर और मीणा दोनों ही वसुंधरा राजे से मिलने गए। मीणा अक्सर राजे की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन मुलाकात के बाद आज तक भी मीणा ने एक बार भी राजे की आलोचना नहीं की है। जानकारों की माने तो विधानसभा चुनाव से पहले-पहले दोनों किरोड़ी भाजपा में शामिल हो सकते हंै। दोनों को मंत्री स्तर का दर्जा भी दिया जा सकता है। दोनों किरोडिय़ों की मुलाकात से राजे के अभी तक भी आलोचक रहे घनश्याम तिवाड़ी और हनुमान बेनीवाल जैसे नेता अचरज में हैं। इन नेताओं का भी मानना है कि राजे एक-एक कर अपने सभी विरोधियों को चुप करने में लगी हुई है।
एस.पी.मित्तल) (13-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment