Saturday 13 May 2017

#2568
तो मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद शिक्षा मंत्री देवनानी को अचानक करौली के स्कूलों में जाना पड़ा।
===============
13 मई को राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को अचानक करौली जिले के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करना पड़ा। देवनानी को स्वयं को स्कूलों में अनियमितताएं देखने को मिलीं। हुआ यूं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तीन दिवसीय करौली दौरे के दौरान 12 मई को सार्वजनिक तौर पर सरकारी स्कूलों की बिगड़ी स्थिति पर नाराजगी जताई। राजे ने कहा कि स्कूली शिक्षा पर सरकार बेहद गंभीर है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि स्कूलों में कामकाज सही प्रकार से नहीं हो रहा। राजे ने कहा कि संबंधित लोग सुधर जाएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। राजे ने अभिभावकों से भी कहा कि वे अपने बच्चों के स्कूलों में नियमित जाएं और देंखे कि क्या शिक्षक उपस्थिति दे रहे हैं? यह भी देखे कि सरकार ने जो सुविधाएं दी है उनका पूरा उपयोग हो रहा है या नहीं। दरअसल सीएम राजे ने 12 मई को स्वयं सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया था। हालात देखने के बाद ही सीएम ने देवनानी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। देवनानी ने निरीक्षण के बाद मीडिया से कहा कि पिछले चार दिनों से स्कूलों में अवकाश है इसलिए सफाई प्रभावित नजर आ रही, लेकिन स्कूलों के हालात बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में कोई हिचक नहीं दिखाई जाएगी। देवनानी ने 7 अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
(एस.पी.मित्तल) (13-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment