Saturday 13 May 2017

#2569
अजमेर के सेंट एंसलम्स स्कूल में समर कैम्प 15 से
===================
युवा प्रतिभाओं को अपनी अभिरूचि के अनुसार प्रशिक्षित किए जाने के लिए अजमेर के केसरगंज सेंट एंसलम्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल का समर कैम्प 15 मई शुरू होगा। केसरगंज स्थित स्कूल परिसर एवं सोफिया स्कूल परिसर स्थित स्कूल के खेल मैदानों पर विभिन्न खेलकूद एवं अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
स्कूल प्राचार्य फादर सुसई माणिक्कम ने बताया कि 3 जून तक चलने वाले इन शिविरों में 173 छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला 15 मई को प्रात: 7:30 बजे सोफिया स्कूल परिसर के खेल मैदान पर करेंगे। इस शिविर में पहली बार अलग-अलग खेलों के विशेषज्ञ युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, जिमनास्टिक, बेडमिंटन, म्युजिक एवं सिंगिंग के साथ-साथ स्पोकन इंग्लिश में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को शिविर के समापन पर आयोजन समिति की ओर से टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। शिविर के दौरान युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु अलग-अलग खेलों से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को बुलाकर उनके अनुभवों से रूबरू कराया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (13-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment