Monday 15 May 2017

#2574
सेंट एंसलम स्कूल का समर कैम्प शुरू। 
बच्चों को मनमुताबिक खेलने और सीखने का मौका-डीआरएम।
======================
अजमेर के सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक सेंट एंसलम सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल में 15 मई से विद्यार्थियों के लिए समर कैम्प शुरू हुआ। स्कूल में जयपुर रोड स्थित सोफिया स्कूल के पीछे, खेल मैदान पर हुए एक समारोह में प्रिंसिपल फादर सुसई मणिक्कम ने कहा कि समर कैम्प में विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुरूप खेल चुने हैं। फुटबॉल, बास्केट बॉल, हॉकी जैसे खेल जयपुर रोड वाले मैदान पर होंगे, जबकि छोटे खेल और अभिरुचि के कैम्प केसरगंज स्थित स्कूल परिसर में ही लगेंगे। समारोह के अतिथि अजमेर के डीआरएम पुनीत चावला ने कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है। विद्यार्थी अपनी रुचि के खेल बिना किसी दबाव के खेल सकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद होना भी बेहद जरूरी है। खेल से जहां शारीरिक दक्षता बढ़ती है, वहीं मस्तिष्क भी तेजगति से काम करता है। समारोह में मेरा कहना रहा कि विद्यार्थी को ऐसे कैम्पों के माध्यम से अनुशासन का पाठ भी सीखना चाहिए। जयपुर रोड स्थित स्कूल के खेल मैदान को तैयार करने के लिए मैंने प्रिंसिपल फादर मणिक्कम का आभार जताया। कोई तीन हजार वर्गगज जमीन पर बना खेल मैदान एंसलम स्कूल के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा। बॉस्केट बॉल के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं निर्णायक रहे विनीत लोहिया का कहना रहा कि विद्यार्थियों को खेल भावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान के योग्यतम प्रशिक्षक समर कैम्प में विद्यार्थियों को खेल के गुर सिखाएंगे। 
यह है प्रशिक्षक:
इन युवाओं को फुटबॉल में सुभाष वर्मा, क्रिकेट में अविनाश हेनरी व दिलीप रावत, बास्केटबॉल में पूर्णिमा चौहान, जिमनास्टिक में अरविन्द पाराशर व विक्रम, बेडमिंटन में नयनभूषण, स्पोकन इंग्लिश में संदीप लवण व पूजा अग्रवाल तथा म्युजिक में एल एन माइकल प्रशिक्षण देंगे।
(एस.पी.मित्तल) (15-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment