Monday 15 May 2017

#2577
सोनी जी की नसियां के प्रकरण में अब राज्य सरकार से राय ली जाएगी।
===============
अजमेर स्थित विश्वविख्यात सोनी जी की नसियां की डेढ़ सौ वर्ग गज भूमि के  प्रकरण में अब राज्य सरकार की राय ली जाएगी। 15 मई को भाजपा के पार्षद नीरज जैन के नेतृत्व में जैन समाज के एक शिष्टमंडल ने नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत से मुलाकात की। इस मुलाकात में नसियां के ट्रस्टी प्रमोद सोनी और पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिय़ा ने मेयर को बताया कि विवादित भूमि लीज पर दी गई थी। लीज समाप्त होने के बाद वर्ष 1990 में ट्रस्ट की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया था कि भूमि को  बाजार दर पर दे दिया जाए। नसियां के ट्रस्टी आज भी इस प्रस्ताव पर कायम है। शिष्टमंडल ने मेयर से आग्रह किया कि नसियां से जुड़ी इस भूमि को खांचा भूमि मानते हुए ट्रस्ट को दिया जाए। शिष्टमंडल का कहना था कि यह भूमि नसियां का ही हिस्सा है और नसियां में आए दिन जैन मुनि प्रवचन देने के लिए आते है। इस पर मेयर गहलोत का कहना रहा कि भूमि के आवंटन पर राज्य सरकार से राय ले ली जाएगी। यदि राज्य सरकार भूमि को बाजार दर पर देने के निर्देश दे देगी तो निगम इस पर अमल करेगा। मेयर के इस निर्णय पर शिष्टमंडल ने सहमति जताई।
नोटिस से मची है खलबली :
नसियां से सटी डेढ़ सौ वर्ग गज भूमि को कब्जे में लेने के लिए निगम ने विगत दिनों नसियां के ट्रस्टी प्रमोद सोनी को नोटिस दिया था। इस नोटिस में कहा गया कि विवादित भूमि की लीज समाप्त हो चुकी है, इसलिए भूमि पर बनी चारदीवारी को लिया जाए। मेयर गहलोत का कहना रहा कि इस भूमि के मिलने से आगरा गेट क्षेत्र का यातायात सुगम होगा। निगम जनहित में ही अपनी भूमि को वापस ले रहा है।
एस.पी.मित्तल) (15-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment