Wednesday 17 May 2017

#2580
अब अजमेर में मिल सकेगा मां का दूध। देश का पहला केन्द्र।
================
नवजात बच्चों के लिए मां का दूध अमृत होता है। जिन बच्चों को किन्हीं कारणों से जन्म के बाद मां का दूध नहीं मिलता, वे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। मां के दूध में ही वो ताकत होती है, जिससे नवजात बच्चा हष्ट-पुष्ट बनता है। देश भर में अनेक नवजात बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता है। ऐसे बच्चों को मां का दूध उपलब्ध करवाने के लिए अजमेर में अब मदर्स मिल्क स्टोरेज एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की स्थापना हो रही है। राज्य सरकार के सलाहकार योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 16 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के साथ अंतिम दौर की बातचीत हो चुकी है। उम्मीद है कि चालू माह के अंत तक ही अजमेर के राजकीय जनाना अस्पताल में सेंटर शुरू हो जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार से पहले ही अनुमति मिल चुकी है। सेंटर की स्थापना में होने वाले तीन लाख रुपए का खर्च प्राधिकरण वहन करेगा, लेकिन सेंटर के संचालन के लिए जनसहयोग की आवश्यकता होगी। अग्रवाल ने अजमेर के नागरिकों से अपील की है कि वे सेंटर के संचालन में आर्थिक सहयोग करें। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 9414163163 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अजमेर का यह सेंटर देश का पहला सेंटर होगा। इस सेंटर से अजमेर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी जरूरतमंद नवजात बच्चों को मां का दूध उपलब्ध करवाया जा सकता है। अग्रवाल ने बताया कि कई बार नवजात बच्चे की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में संबंधित मां के स्तन से निकलने वाला दूध बेकार चला जाता है। इस सेंटर में ऐसी मांओं के स्तन से दूध निकालकर स्टोर किया जाएगा और फिर उन नवजात बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिनको किन्हीं कारणों से मां का दूध नहीं मिल पाया। कई बार यह भी देखा गया है कि भीषण बीमारी अथवा मां की मृत्यु के कारण नवजात को अपनी मां का दूध नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि यह सेंटर वाकई उपयोगी है। इससे अनेक नवजात कुपोषण का शिकार होने से बच सकेंगे। अग्रवाल ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि सेंटर के लिए चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति भी इस माह के अंत तक हो जाएगी। अग्रवाल ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आर.के. गोखरू के सहयोग के लिए भी आभार जताया। 
एस.पी.मित्तल) (16-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment